Home News Update गोसेवा से प्रसन्न होते हैं शनिदेव, शनिवार को करें इन मंत्रों का...

गोसेवा से प्रसन्न होते हैं शनिदेव, शनिवार को करें इन मंत्रों का जाप

Shani Dev is pleased with Goseva, chant these mantras on Saturday

 

भारतीय ज्योतिष में शनिदेव को न्याय का देवता माना गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, शनिदेव किसी भी जातक को उसके कर्मों के अनुसार ही फल देते हैं। यही कारण है कि शनिदेव के प्रकोप से सभी डरे हुए रहते हैं और शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हर उपाय करते हैं ।

मजबूत शनि देता है तरक्की

ज्योतिष के मुताबिक, यदि किसी जातक की कुंडली में शनि ग्रह मजबूत होते हैं तो व्यक्ति जीवन में बहुत ज्यादा तरक्की करता है, लेकिन शनि के कमजोर होने पर जातक के जीवन में कई समस्याएं आती है। ऐसे में शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को ये उपाय जरूर करना चाहिए।

शनिवार को पीपल के नीचे जलाएं दीपक

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को पीपल के वृक्ष को जल अर्पित करने के साथ ही सूर्योदय से पहले कड़वे तेल का दीपक जलाना करना चाहिए। इसके अलावा दूध व धूप आदि भी अर्पित कर सकते हैं।

काली गाय की सेवा करें

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को काली गाय की सेवा जरूर करना चाहिए। ज्योतिष के मुताबिक, शनिवार को काली गाय के शीश पर रोली और सींगों में कलावा बांधकर धूप-आरती करनी चाहिए। गाय को बूंदी के लड्डू खिलाने से भी शनि दोष दूर होता है।

मछलियों को खिलाएं काले चने

शुक्रवार की रात में ही काले चने भिगो दें और उन्हें शनिवार को मछलियों को खिलाना चाहिए। ऐसा करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं। हर शनिवार को ऐसा करने से शनिदेव का प्रकोप शांत होता है।

शनिवार को इस मंत्र का करें जाप

ओं ह्रां ह्रीं क्लीं श्रीं द्रूं द्रं द्रं हुं फट्। रक्ष रक्ष कालिके कुंडलिके निगुटे।

Exit mobile version