मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज श्यामला हिल्स स्मार्ट उद्यान में पूर्व मंत्री जयंत मलैया और अजय विश्नोई के साथ पौध रोपण किया। पर्यावरण प्रेमी नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता पौध-रोपण में शामिल हुए। आज पीपल, करंज आम और नीम के पौधे लगाए गए।
भोपाल के स्मार्ट पार्क में आज विधायक साथी श्री @AjayVishnoiBJP जी, पूर्व मंत्री श्री जयंत मलैया जी व लाड़ली बिटिया तिरु तथा पर्यावरण प्रेमियों के साथ पीपल,करंज, आम व नीम का पौधा रोपा।
बेटी तिरु को सुखद और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और प्रदेशवासियों से यह आग्रह कि प्रत्येक… pic.twitter.com/QyGvfOjx3u
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 30, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ भोपाल, हरदा और नरसिंहपुर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाए। इनमें सुरेश कुमार चौहान, आशीष चौहान, संजय सिंह, सुमन चौहान, जया चौहान, प्रणव शर्मा, सुरेश सेंगर, सतीश शर्मा, अरुणा शर्मा, सुनील चौहान, सरोज चौहान, देवराज चौहान, प्रदीप रघुवंशी, हरिशंकर शर्मा, अंकुर मिश्रा, राकेश चतुर्वेदी, सुरेंद्र चौहान, राजेंद्र खरे, ओमप्रकाश खरे, सुबोध सिंह, आभा खरे, रामेश्वरी खरे, सव्यसिंह पटेल और सिद्धार्थ पटेल शामिल हैं। इन सभी ने पौधरोपण के साथ श्रमदान भी किया।