भोपाल, चुनावी साल है जहाँ जनप्रतिनिधि लगातार जनता के बीच जाकर पुरजोर तरीकें से जनसमस्याओं के समाधान में लगे हुए है वही पार्षद की कार्यो के प्रति उदासीनता के कारण भोपाल नगर निगम के उपनगरीय क्षेत्र कोलार रोड में आने वाले वार्ड 82 में व्यापारी शौचालय की समस्या से जूझ रहे है।
अभी हाल ही में कोलार व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजीव मिश्रा के साथ पार्षद ज्योति मिश्रा ने शौचालय न होने की महिला व्यापारियों द्वारा समस्या की शिकायत होने पर भरत आर्केड व्यवसायिक परिसर का निरीक्षण भी करा था, आश्वासन भी दिया था जल्द बंद पड़ा शौचालय शुरू किया जाएगा। 10 दिन से अधिक समय बीतने के बाद अब तक कोई भी कार्य नहीं किया गया है।
बताया जाता है व्यापारिक परिसर बिल्डर ने पूर्व में शौचालय निर्माण किया था। जिसे व्यक्ति विशेष की शिकायत पर प्रशासनिक दबाव बनाकर हटवा दिया गया है।
व्यापारी चर्चा करते सुने जाते है कि बिल्डिंग से लगी भूमि सरकारी है इस पर सरकारी सीवेज लाइन भी डाली हुई है। इस स्थान पर शौचालय बनाकर समस्या का समाधान किया जा सकता है। इस स्थान को पास के प्लाट मालिक द्वारा पक्की दीवार से घेर लिया गया है।
वर्तमान में बिल्डिंग में शौचालय वाले स्थान में बिजली मीटर लगे हुए है। छत पर जाने वाले रास्ते को बंद कर एक शौचालय ऊपर बनाया गया था जिसे भी बंद किया गया है। जानकारी मिली है शौचालय के लिए बिना रसीद के चंदा इक्क्ठा किया गया था।