Home Madhya Pradesh कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीता धात्री की मौत

कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीता धात्री की मौत

Another female cheetah nurse died in Kuno National Park

 

कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता धात्री (टिबलिसी) की मौत हो गई है। इस चीता की लोकेशन पिछले दो दिनों से जंगल में नहीं मिल रही थी। कूनो में अब तक 9 चीता ( 6 वयस्क और 3 शावक ) की मौत हो चुकी है। 14 चीता और 1 शावक जीवित हैं, जिसमें से एक चीता नीर्वा जंगल में है, उसकी भी कालर आईडी खराब होने से ट्रेकिंग में परेशानी आ रही है।

चीतों की मानिटरिंग कर रहे थे विशेषज्ञ

कूनो प्रबंधन के अनुसार बाहर जंगल में घूम रहीं 2 मादा चीतों को नामीबियाई विशेषज्ञ एवं कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक एवं प्रबंधन टीम द्वारा लगातार मानिटरिंग की जा रही थी। उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बोमा में लाए जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे थे। इन दोनों में से एक मादा चीता धात्री (टिबलिसी) बुधवार सुबह मृत पाई गई। मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्ट मार्टम किया जा रहा है है।

कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बोमा में रखे गए समस्त 14 चीते (7 नर एवं 6 मादा एवं 1 मादा शावक) स्वस्थ हैं और उनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कूनो वन्यप्राणी चिकित्सक टीम एवं नामीबियाई विशेषज्ञ के द्वारा किया जा रहा है।

Exit mobile version