भोपाल, कोलार उपनगर 155- हुजूर विधानसभा के नगर निगम भोपाल के जोन 18 के वार्ड 82 और 80 के मतदान केंद्रों में जिला कांग्रेस कमेटी भोपाल के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राहुल सिंह राठौड़ ने पहुंचकर मौजूद बीएलओ से विस्तृत चर्चा करते देखे गये, राहुल राठौड़ ने बताया की बूथ की मतदाता सूची को देखकर जानकारी लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड 82 एवं 80 के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया है।
राहुल ने कहा कोलार क्षेत्र में आमजनता के ज्यादा से ज्यादा नाम जुड़वाने एवं समस्याओं में सहयोग के कार्य में कांग्रेस के कार्यकर्ता सभी मतदान केंद्र में तैनात रहेंगे और आम जनता की परेशानियों को लेकर अधिकारियों से प्रतिदिन चर्चा की जा रही है ताकि निष्पक्षता से आमजनता के नाम जुड़े, उन्होंने कहा कि कोलार क्षेत्र में भाजपा द्वारा अधिकारियों पर दबाव बनाया जा रहा है और कुछ नाम भी जुड़वाने का कार्य भाजपा कार्यकर्ता द्वारा किया जा रहा है इसलिए कांग्रेस की पूरी नजर मतदाता सूची के कार्य में है,भाजपा के हर षड्यंत्र को कांग्रेस जनता के सामने मजबूती से लाएगी और हुजूर विधानसभा जीतकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
कार्य स्थल में अनुपस्थिति मिले बीएलए
Milestone के बूथ न.201 पर बीएलए संतोष सिंह गंगवार नही थे और पुष्प विद्यालय के बूथ न.198 पर कोई नहीं था जब इसके सुपरवाइजर मेघराज मिश्रा से बात की तो उनने फोन नही उठाया इसकी सूचना तहसीलदार आलोक पारे को दी।
राठौड़ के साथ मंडलम अध्यक्ष बबलू खान,विजय शंकर दीक्षित,अश्विन अहिरवार मौजूद थे।