Huzur vidhansabh:- दीपड़ी भोपाल से रामदेवरा रूणिचा राजस्थान के लिए निकली पदयात्रा

 

भोपाल, जय बाबारी के उद्घोष के साथ हुजूर विधानसभा क्षेत्र की खुशहाली, सुख समृद्धि के लिए 1000 किमी की पद यात्रा भोपाल नगर निगम के वार्ड 85 में आने वाले दीपड़ी से रामदेवरा रूणिचा राजस्थान के लिए शुरू हुई। ये यात्रा 1 माह में बाबा रामदेवरा पहुंचेगी। श्री रामदेव सेवा समिति दीपड़ी से विश्कर्मा परिवार द्वारा सेवक संतोष विश्वकर्मा और सेवकगण ने 1000 किमी की पद यात्रा धूमधाम से दीपड़ी से शुरू की। यात्रा 4 सितम्बर को रूणिचा रे नाथ रामसा पीर के दरबार में राजस्थान रामदेवरा पहुंचेगी। सेवादार विष्णु विश्वकर्मा एवं समस्त विश्वकर्मा परिवार दीपड़ी ने यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर यात्रा शुभारंभ में शामिल हुए।

Exit mobile version