Home national अधिकांश खाद्य तेलों में गिरावट, दाल-दलहन और मीठे में तेजी

अधिकांश खाद्य तेलों में गिरावट, दाल-दलहन और मीठे में तेजी

Decline in most edible oils, rise in pulses and sweets

 

दिल्ली 06 अगस्त| विदेशी बाजारों में जारी गिरावट के दबाव और स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त रहने से बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में अधिकांश खाद्य तेलों के भाव गिर गाए जबिक दाल-दलहन और मीठे में तेजी का रुख रहा। तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अगस्त वायदा सप्ताहांत पर 54 रिंगिट गिरकर 3800 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। इसी तरह अगस्त का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.99 सेंट की गिरावट लेकर 61.12 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

Exit mobile version