Home Madhya Pradesh 18 करोड़ की लागत से होगा विदिशा रेलवे स्‍टेशन का कायाकल्‍प, शिलान्‍यास...

18 करोड़ की लागत से होगा विदिशा रेलवे स्‍टेशन का कायाकल्‍प, शिलान्‍यास कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह

Vidisha railway station will be renovated at a cost of 18 crores, CM Shivraj Singh participated in the foundation stone program

 

विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि बीते नौ वर्षों में प्रदेश में साढ़े इक्कीस गुना रेल बजट बढ़ा है। कांग्रेस के शासन काल में प्रदेश को रेलवे की ओर से 632 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष मिलते थे। अब मध्यप्रदेश को वर्ष 2023–24 के रेल बजट में 13 हजार 607 करोड़ रुपये मिले है। उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्‍टेशन योजना में प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। वे रविवार को रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

देशभर में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा किए गए शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले कांग्रेस के कार्यकाल में दुनिया देश को न सम्मान देती थी और ना ही गिनती थी। लेकिन जबसे नरेन्‍द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने है, तब से पूरी दुनिया में भारत की जय–जय हो रही है। उन्होंने कहा कि जिस अमेरिका ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी को वीजा नहीं दिया था, उसी देश के व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री के लिए रेड कारपेट बिछाया जाता है। इससे देश की जनता का मान बढ़ा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि अमृत भारत स्‍टेशन योजना के तहत पहले चरण में 34 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसमें रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने बताया कि विदिशा रेलवे स्टेशन पर 18 करोड़ 6 लाख रुपये की राशि से आधुनिकीकरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने करीब दस मिनट उद्बोधन दिया। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव भाषण सुना।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निबंध, कविता, चित्रकला और नृत्य प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, सांसद रमाकांत भार्गव और सहित जिले के विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
राघवजी से बंद कमरे में की चर्चा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करीब तीन घंटे विदिशा में रहे। रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम के बाद वे प्रदेश के पूर्व वित्‍त मंत्री राघव जी के घर पहुंचे और उन्होंने करीब 20 मिनट तक बंद कमरे में उनसे चर्चा की। मालूम हो, राघवजी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की यह मुलाकात लंबे अरसे बाद हुई है। पिछले महीने ही राघवजी अप्राकृतिक यौन शोषण के मामले में उच्च न्यायालय से दोषमुक्त हुए है।

Exit mobile version