Home national जानें क्या है वर्चुअल आधार आईडी, ऐसे कर सकते हैं जनरेट, ये...

जानें क्या है वर्चुअल आधार आईडी, ऐसे कर सकते हैं जनरेट, ये हैं फायदे

Know what is Virtual Aadhaar ID, you can generate it in this way, these are the benefits

 

आजकल अधिकांश सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जहां आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है, वहीं कई निजी कार्यों में भी आधार कार्ड का उपयोग अब बहुत जरूरी हो गया है। ऐसे में यदि आप इस बात को लेकर चिंतित है कि कहीं आपके 12 अंकों वाले आधार नंबर या उसके डेटा का कोई दुरुपयोग न कर लें तो आप Aadhaar Virtual ID (VID) का उपयोग कर सकते हैं। वर्चुअल आधार आईडी आपको अपना आधार नंबर के स्थान पर प्रमाणीकरण करने के लिए ई-नो-योर-कस्टमर (केवाईसी) सेवाओं के लिए अनुमति देता है, जिसमें आप आधार कार्ड की जानकारी शेयर करने से बच सकते हैं।

जानें क्या है वर्चुअल आधार आईडी

वर्चुअल आधार आईडी 16 अंक की एक अस्थायी संख्या होती है, जो आपके आधार कार्ड से मैप की जाती है। UIDAI की ओर से जनवरी में बताया गया था कि इस अस्थायी Virtual Aadhaar ID से कोई भी किसी का भी मौलिक आधार नंबर नहीं निकाला जा सकता है। वर्चुअल आईडी से भी प्रमाणीकरण वैसे ही किया जा सकता है, जैसा कि मूल आधार नंबर से किया जाता है। फिलहाल Virtual Aadhaar ID को UIDAI के रेजिडेंट पोर्टल के जरिए जनरेट किया जा सकता है। वर्चुअल आधार आई को कई बार जनरेट किया जा सकता है और हर बार आप इसका नंबर बदल सकते हैं।

ऐसे जनरेट करें अपना Virtual Aadhaar ID
UIDAI के होमपेज पर Virtual Aadhaar ID ​​जनरेटर पर जाएं।
यहां अपना आधार नंबर व कैप्चा कोड दर्ज करें
आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।
अब आपको नया Virtual Aadhaar ID जनरेट करने या फिर से जनरेट करने का ऑप्शन मिलेगा।
यहां सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको Virtual Aadhaar ID प्राप्त हो जाएगा।

Exit mobile version