Home Madhya Pradesh स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री परमार सिंगल क्लिक से करेंगे 394 करोड़ रूपये...

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री परमार सिंगल क्लिक से करेंगे 394 करोड़ रूपये से अधिक आरटीई प्रतिपूर्ति राशि का अंतरण

Minister of State for School Education Parmar will transfer RTE reimbursement amount of more than Rs 394 crore with single click

 

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इन्दर सिंह परमार बुधवार 9 अगस्त को शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश के अशासकीय विद्यालयों में निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों की प्रतिपूर्ति राशि सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। प्रदेश के 18 हजार 440 निजी विद्यालयों में अध्ययनरत् लगभग 8 लाख 50 हजार विद्यार्थियों की 394 करोड 41 लाख रुपए की प्रतिपूर्ति राशि अंतरित की जाएगी। राशि अंतरण कार्यक्रम राज्य मंत्री परमार के भोपाल स्थित निवास कार्यालय पर सुबह 9.30 बजे आयोजित होगा।

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री परमार राज्य शिक्षा केन्द्र अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा में जिलों में संपादित किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों के आधार पर समस्त 52 जिलों का सत्र 2022-23 का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड एवं जिलों की वार्षिक रैंकिंग भी जारी करेंगे।

राज्य मंत्री परमार माह फरवरी में आयोजित शैक्षिक ओलंपियाड जिला स्तरीय प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित करेंगे। प्रतियोगिता 23-24 फरवरी को प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी।

कार्यक्रम में संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिसमें समस्त जिला परियोजना समन्वयक, बीआरसी, नोडल अधिकारी एवं अशासकीय स्कूल सहित अभिभावकगण कार्यक्रम के सजीव यू-ट्यूब प्रसारण के माध्यम से जुड़ेंगे। यह कार्यक्रम राज्य शिक्षा केंद्र के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर सजीव प्रसारित होगा, इस लिंक के माध्यम https://youtube.com/live/6UkrL4Qbkho ?feature=share से देखा जा सकेगा।

Exit mobile version