CM शिवराज सिंह के साथ पौधे लगाकर आरंभ किया मेरी माटी-मेरा देश, मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन अभियान

Started my soil-my country by planting saplings with CM Shivraj Singh

Started my soil-my country by planting saplings with CM Shivraj Singh

भोपाल, 09 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, कदंब और महुआ के पौधे रोपे। राष्ट्रीय सेवा योजना के भोपाल स्थित क्षेत्रीय निदेशालय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ पौधे लगाकर 9 से 30 अगस्त तक चलने वाले ‘मेरी माटी-मेरा देश, मिट्टी को नमन-वीरों का वंदन’ अभियान आरंभ किया।

क्षेत्रीय निदेशालय के राहुल सिंह परिहार, डॉ. आर.के. विजय, डॉ. ए.के. सक्सेना, डॉ. राजकुमार वर्मा और डॉ. अशोक ने पौधे रोपे। अनुसूचित जनजाति वित्त विकास निगम की अध्यक्ष निर्मला बारेला तथा रानू शर्मा ने भी अपने जन्म-दिवस पर पौधा रोपा। गुरूकुल ड्रीम फाउंडेशन के आकाश बरूआ, जयेश श्रीवास्तव, आकाश त्रिपाठी, मोहित सिंह और तुव्यम जैन ने भी पौधे लगाए।

Exit mobile version