Home Huzur MLA Huzur Vidhansabha 2023: भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस में 26 नाम

Huzur Vidhansabha 2023: भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस में 26 नाम

 

भोपाल, जिले की सबसे बड़ी विधानसभा हुजूर विधानसभा जो की राजधानी को सभी दिशाओं से घेरे हुए। अभी दो रोज पहले भाजपा की जारी हुई विधानसभा उम्मीदवार की सूची में उत्त्तर भोपाल और मध्य विधानसभा से उम्मीदवार घोषित होने के बाद हुजूर विधानसभा में भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

बात करें वर्तमान में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस का तो विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार बनने के लिए एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है। क्षेत्र ओबीसी आबादी बहुल है। दूसरा बड़ा समुदाय सिंधी समाज है समाज से पिछली बार कांग्रेस ने नरेश ज्ञानचांदनी उम्मीदवार बनाया था। बात ग्रामीण क्षेत्र की करें तो पूरे क्षेत्र में अवनीश भार्गव ने अपनी पकड़ बेहद मजबूत बनाई हुई है जिसका प्रभाव पंचायत चुनाव में सभी ने देखा भी था। ओबीसी वर्ग के विष्णु विश्वकर्मा ने अब हनुमान चालीसा वाले भैया के रूप में पहचान बना ली है उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में 226 खेड़ापति हनुमान मंदिरों में हनुमान चालीस का संकल्प पूरा करने का प्रयास जारी है। वही अपनी मजबूत कद काठी और पुराने विधानसभा कालीन अनुभव के साथ पूर्व में विधायक रहे जितेंद्र डागा पूर्ण निरंतरता के साथ क्षेत्र में सक्रिय है वही क्षेत्र में जितेंद्र सिंह की सक्रियता भी है पर लोगों के बीच नाम नया है। वही मीणा समाज से मखमल मीणा, अशोक मारण की सक्रियता भी देखी जा रही है। अभी हाल में बैरागढ़ क्षेत्र में हुई राय शुमारी में कुल 26 नाम कांग्रेस पार्टी फ़ोरम में उम्मीदवार के रूप में आये थे।

वही भाजपा से हुजूर विधानसभा में सक्रियता की बात की जाये तो केवल एक ही नाम आता है वर्तमान विधायक रामेश्वर शर्मा का पिछले 10 साल के कार्यकाल में रामेश्वर शर्मा ने जहां धीमी रफ्तार से विकास कार्यो की शुरुआत की थी अब धरातल पर विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे है। कांग्रेस नेता भी धीमी ज़ुबान में बोलते सुनाई देते है जो काम मंत्री के क्षेत्र में नही हो सकता वो काम रामेश्वर शर्मा करा सकते है। जनता भी खुले दिल से स्वीकार कर रही है विकास दिख रहा है।

हालांकि चुनावी हवा में उम्मीदवारी के लिए नाम सामाजिक समीकरण व रणनीतिक जुगलबंदी के कारण आ रहे है। जिनमें भगवान दास सबनानी और वीडी शर्मा का नाम जन चर्चा में लिया जाता है।

Exit mobile version