मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सारिका इंडिका, कदम्ब और नीम के पौधे रोपे

Sarika Indica, Kadamba and Neem.

 

भोपाल, 20 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने आज श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सारिका इंडिका, कदम्ब और नीम के पौधे लगाए।

इस अवसर पर डॉ. लोकेश शर्मा ग्वालियर, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. ज्ञान प्रकाश साहू और डॉ. प्रदीप भदौरिया ने पौधे लगाए। महा क्विज के प्रतियोगी नितेश मंडावरिया नीमच और आयुष एवं अपूर्वा ने भी पौधा-रोपण किया। जन्म-वर्षगांठ पर प्राची राजपूत और अमित राजपूत ने आज आरक्षक पिता देवेंद्र राजपूत और डॉ. चौरसिया के साथ पौध-रोपण में हिस्सा लिया।

Exit mobile version