Home Kolar News Huzur Vidhansabha: कांग्रेस नेता विष्णु विश्वकर्मा ने पेश की दावेदारी

Huzur Vidhansabha: कांग्रेस नेता विष्णु विश्वकर्मा ने पेश की दावेदारी

भोपाल। चुनाव का समय नजदीक आते है प्रदेश भर में विधानसभा क्षेत्रों से पार्टियों से टिकट के दावेदारों के नाम सामने आने लगे है। भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा में चुनावी हलचल तेज हो गई है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर हुज़ूर सीट से अपनी दावेदारी पेश की है। विष्णु विश्वकर्मा और उनकी पत्नी श्रीमती रीना विश्वकर्मा भोपाल जिला पंचायत के सदस्य रहे हैं। विष्णु विश्वकर्मा में बताया की हम किसी न किसी कार्यक्रम के माध्यम से लगातार लोगों के बीच बने रहते हैं। 3 जनवरी से टीम विष्णु विश्वकर्मा द्वारा हुज़ूर विधानसभा के प्रत्येक खेड़ापति हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ कराया जा रहा है, हुज़ूर विधानसभा के कुल 226 खेड़ापति मंदिरों पर 51 हजार पाठ कराए जाने का यह संकल्प सितंबर में पूर्ण होगा। जिसके अंतर्गत हुज़ूर विधानसभा में गदा अर्पण यात्रा का आयोजन किया जाएगा, गदा यात्रा छिंद धाम हनुमान मंदिर जाकर सम्पन्न होगी।

कुबेरेश्वर धाम यात्रा

विष्णु विश्वकर्मा ने बताया कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह से कुबेरेश्वर धाम यात्रा भी शुरू होगी, जिसमे क्षेत्र की मातृशक्ति को बसों द्वारा कुबेरेश्वर धाम दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा का शुभारंभ कोलार से होगा
। शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री मुकेश नायक सहित अन्य कांग्रेस नेता शामिल होंगे।

दावेदारी के समाजिक समीकरण

विश्वकर्मा समाज को कांग्रेस से जोड़ने के लिए अनेकों कार्यक्रम करने वाले विष्णु विश्वकर्मा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा मप्र कांग्रेस सर्व विश्वकर्मा कल्याण प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, हाल ही में रविवार को सतना में भी विश्वकर्मा समाज का बड़ा आयोजन विष्णु विश्वकर्मा के नेतृत्व में ही सम्पन्न हुआ है। वही आगामी सितम्बर माह मे विश्वकर्मा समाज का महा सम्मलेन होना है।

पत्रकार वार्ता में विश्वकर्मा ने बताया कि हुज़ूर विधानसभा क्षेत्र में विष्णु विश्वकर्मा मित्र मण्डल के सहयोगियों द्वारा घर घर जाकर अथक परिश्रम से नारी सम्मान योजना के पंजीयन किये जा रहे हैं, इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की घोषणाओं का प्रचार प्रसार भी घर घर जाकर, बैनर पोस्टरों पम्पलेट के माध्यम से किया जा रहा है।

हुजूर विधानसभा में बेरोजगारी बढ़ी समस्या

पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बेरोजगारी को वर्तमान समय की सबसे बड़ी समस्या बताया, विष्णु विश्वकर्मा ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने के लिए वे प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने संत हिरदाराम नगर, कोलार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त समस्याओं को लेकर मौजूदा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

Exit mobile version