FRV स्टॉफ पर जानलेवा हमला करने वाले गुंडों का निकला जुलूस, गुंडे बोले पुलिस हमारी बाप

 

भोपाल, FRV स्टॉफ पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ अयोध्या नगर पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को त्वरित किया गिरफ्तार

दिनांक 22-23 दरमियानी रात क़रीबन 00.30-1.00 बजे अयोध्या नगर में FRV भ्रमण के दौरान शराब की दुकान का शटर आधा खुला हुआ मिला एवं जिसके बाहर कुछ लोग जो कि दुकान के कर्मचारी आदि थे खुले स्थान पर स्कॉर्पियो गाड़ी के ऊपर रखकर शराब पी रहे थे।

#Police took out a procession of mafias at bhopal #crime #criminal #bhopalpolitical

मौक़े पर FRV स्टाफ द्वारा उपरोक्त अवैधानिक कृत्य को रोकने का प्रयास किया गया, जिसमे शराब पीने वालो ने आक्रोशित होकर पुलिस स्टाफ एवं ड्राइवर पर लाठी डंडे से सर पर जानलेवा हमला कर दिया, उपरोक्त घटनाक्रम में आरक्षक कल्याण एवं FRV चालक को हाथ एवं सर में गंभीर चोट आयी है, उपरोक्त घटनाक्रम में पुलिस द्वारा आरोपी अमित, अजीत एवं सचिन के विरुद्ध धारा 294,353,332,333,506,186,307,427 एवं 34 आईपीसी के अन्तर्गत मुक़दमा दर्ज कर तत्काल 2 आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है शेष आरोपियो की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु विशेष टीम कार्यरत है।

Exit mobile version