Home Business News जियो फाइनेंस में भारी गिरावट से बाजार ने गंवाई तेजी

जियो फाइनेंस में भारी गिरावट से बाजार ने गंवाई तेजी

Jio Finance

 

मुंबई 24 अगस्त| विश्व बाजार के सकारात्मक रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर जियो फाइनेंस, रिलायंस, एनटीपीसी, मारुति और टाटा स्टील समेत अठारह दिग्गज कंपनियों में करीब पांच प्रतिशत तक की गिरावट के दबाव में शेयर बाजार ने पिछले लगातार तीन दिन की तेजी आज गंवा दी।

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.96 अंक की गिरावट लेकर 65,252.34 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 57.30 अंक उतरकर 19,386.70 अंक पर आ गया। हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.11 प्रतिशत की तेजी लेकर 30,980.16 अंक और स्मॉलकैप 0.21 प्रतिशत चढ़कर 36,142.74 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई में कुल 3780 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1827 में गिरावट जबकि 1789 में तेजी रही वहीं 164 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह 35 में बिकवाली जबकि 16 में लिवाली हुई। बीएसई के 11 समूहों में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान कमोडिटीज 0.01, ऊर्जा 0.69, वित्तीय सेवाएं 0.05, हेल्थकेयर 0.72, इंडस्ट्रियल्स 0.12, यूटिलिटीज 0.03, ऑटो 0.35, कैपिटल गुड्स 0.30, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.39, धातु 0.45 और तेल एवं गैस समूह के शेयर 0.23 प्रतिशत गिर गए। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी रही। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.37, जर्मनी का डैक्स 0.24, जापान का निक्केई 0.87, हांगकांग का हैंगसेंग 2.05 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.12 प्रतिशत मजबूत रहा।

Exit mobile version