मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सारणी में लगाया मौलश्री का पौधा

planted Maulshri plant

 

भोपाल, 25 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सारणी प्रवास के दौरान अपर रेस्ट हाऊस परिसर में मौलश्री का पौधा रोपा। सांसद डी.डी. उइके, विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, बैतूल जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार और पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल पौध-रोपण में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौध-रोपण करते हैं।

Exit mobile version