Home Madhya Pradesh देर रात खुले पब में हो रहे विवाद, युवाओं के साथ हो...

देर रात खुले पब में हो रहे विवाद, युवाओं के साथ हो रही मारपीट

fighting with youths

 

थानास्तर पर इन पब में निगरानी और चेकिंग करने के निर्देश जारी कर दिए हैं

भोपाल। राजधानी में देर रात की पार्टी और नाइट कल्चर का चलन बढ़ना शुरु हो गया है। देर रात खुलने वाले इन आधुनिक चकाचौंध वाले पब में मारपीट, गाली गलौच और छेड़खानी की घटनाएं सामने आ रही है। इन घटनाओं पर पुलिस एफआइआर तो दर्ज कर रही है,लेकिन देर रात की इन पार्टी में क्या क्या युवाओं को परोसा जा रहा है, उसको लेकर पुलिस की कोई निगरानी नहीं कर रही है।इसी का नतीजा है कि देर रात नशे में युवा निकल रहे और विवाद का कारण बन रहे हैं। इधर, पुलिस कमिश्नर ने घटनाओं को लेकर थानास्तर पर इन पब में निगरानी और चेकिंग करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

हम बता दें कि सात दिन में तीन घटनाएं सामने आइ हैं, इनमें गुना की व्यूटीशियन के साथ एमपीनगर जोन 2 के ड्रिंक एंड डंस में महिला बाउंसरों ने जमकर मारपीट की और बाद में ब्यूटीशियन के बाल पकड़कर पब से बाहर कर दिया गया था और उसके साथ आए दोस्तों के साथ पब में जमकर मारपीट की गई थी, इसके बाद ब्यूटीशियन की शिकायत पर पब के तीन कर्मचारियों पर मापीट की एफआइआर दर्ज कर दी हैं,लेकिन इस एफआइआर में पुलिस ने आरोपितों को बचा लिया और उनकी पहचान तक नहीं हुई। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी और नोटिस भी नहीं दिया गया है।

इस तरह से 21 अगस्त को रात तीन बजे पब से निजी कालेज की प्राध्यापक अपनी कार से घर लौट रही थी, उसी समय एक बाइक सवार मनचला अपने साथी के साथ पब से उनके पीछे लग गया था। उसकी हिम्मत इतनी थी कि रात के समय उसने चूनाभट्टी के डागा मोटर्स के पास उनकी कार के सामने बाइक अड़ाकर उनके साथ छेड़खानी की, आरोपित और कुछ करता उससे पहले उसी समय एक अनजान राहगीर ने मनचलों से भिड़ गया। इसमें राहगीर के सिर पत्थर से फोड़कर आरोपित फरार हो गया था। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की ,दो आरोपित के नाम भी दर्ज किए,लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पब में भिड़ी दो युवतियां

इसी तरह से बुधवार रात में आशिमा माल में बुधवार दो समूह में विवाद हो गया और दो युवतियाें में जमकर विवाद हुआ। दोनों ओर से गालियां दी गई। इसका वीडियों भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ।इसमें युवती गाली देती नजर आ रही थी। इन घटनाओं से साफ है कि शहर में नाइट कल्चर पनपना शुरु हो गया है,लेकिन पुलिस इन पर निगरानी नहीं कर रही है।

इनका कहना है

रात के समय खुलने वाले पब में घटनाएं सामने आ रही है। इसको लेकर पुलिस अभियान चलाकर चेकिंग करेगी। थाना प्रभारियों को इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस आयुक्त भोपाल

Exit mobile version