Home CM Madhya Pradesh प्रदेश सरकार हर माह ढाई लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी –...

प्रदेश सरकार हर माह ढाई लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ेगी – मुख्यमंत्री चौहान

इंदौर । प्रदेश सरकार हर महीने ढाई लाख लोगों को रोजगार से लगाएगी। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर में स्वरोजगार ऋण का वितरण करते हुए यह घोषणा की। रोजगार दिवस पर शनिवार को इंदौर में विशेष समारोह हुआ। संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जीने के लिए रोटी और रोटी के लिए रोजगार चाहिए। जनवरी 2021 में पहला रोजगार दिवस मनाया था। पहले दिन ही पांच लाख युवाओं को लोन दिलवाया। 13 लाख लोगों को मार्च तक लोन दे चुके हैं। अब सरकारी नौकरी भी ऐसे आयोजनों के साथ दी जाएगी।
गुरु अमरदास हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रंगवासा-राऊ में प्रस्तावित खिलौना (टाय) क्लस्टर की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर प्रदेश के सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार समेत तमाम भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कन्या पूजन कर मुख्यमंत्री ने समारोह की शुरुआत की। उन्होंने उद्यमिता प्रशिक्षण के लिए आनलाइन ट्रेनिंग माड्यूल भी लांच किया। इंदौर के मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री खुद उपस्थित थे। प्रदेश के सभी 52 जिले इस आयोजन से आनलाइन जुड़े।

Exit mobile version