Home Kolar News कोलार पुलिस ने जैन मंदिर में चोरी कर भागने वाले चोर को...

कोलार पुलिस ने जैन मंदिर में चोरी कर भागने वाले चोर को पकडा

 

भोपाल, रविवार को फरियादी विकास जैन पिता स्व. श्री आनन्द कुमार जैन उम्र 39 साल निवासी म.न.डीके/03 /196 दानिशकुन्ज कोलार रोड भोपाल ने थाना उपस्थित आकर जवानी रिपोर्ट किया कि आज दिनांक 27/08/2023 को 07/00 बजे करीबन की बात है मैं एवं मेरे समाज के समस्त लोग श्री 1008 श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर दानिश कुंज कोलार पर प्रतिदिन की तरह पूजन अभिषेक कर रहे थे, एक अज्ञात व्यक्ति जैन मंदिर में आया और चोरी की नियत से एक जोड़ी चमर व दो चांदी के छत्र चुराकर भागने लगा जब हम लोगों ने उसे रोकना चाहा तो उसने वहां पर बैठे लोगों को गंदी –गंदी गालियां देने लगा सभी लोगों ने उसको गाली देने से मना किया तो उसने विकास और महेश जैन के साथ धक्का मुक्की की तथा जान से मारने की दमकी देकर चिल्लाता हुआ भाग गया । अज्ञात व्यक्ति मंदिर में रखा एक जोडी चमर करीबन 40,000 रूपये का चोरी किया है । रिपोर्ट पर अप.क्रमांक 700/23 धारा 379,294,323,506 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

की गई कार्यवाही

प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा तत्काल जैन मंदिर मे चोरी करने वाले अज्ञात आरोपी की पतारशी कर मशरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया । आदेश के पालन मे चोरी गये मशरूका की पतारशी हेतु फरियादी से पूछताछ की गई जो फरियादी के बताये हुलिया व तथा मो.सा. पल्सर मोटर साईकल क्र MP04.MV-0768 से चोरी कर अमरनाथ रोड तरफ भागना बताये जाने पर तत्काल पुलिस टीम रवाना की गई जो अमरानाथ रोड पर पहुचे तो देखा की वहां रोड के किनारे एक आदमी मोटर साईकल छुपा रहा था जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर हमराह स्टाप व साक्षीगणों के मदद से पकडा तथा उसका नाम पता पूछा जो अपना नाम रविशंकर खोरे पिता अमृत लाल खोरे उम्र-35 साल निवासी राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल का होना बताया तथा उक्त व्यक्ति के मोटर साईकल पर एक मटमैले रंग का केरी बैग लटका था जो इसके संबध में उससे पूछा तो उसने 02 छालर टाईप के चमर जिसके उपर मुठ लगा हुआ था दिखाया इस संबध मे उसने बताया की यह मैने थोडी देर पहले दानिश कुंज जैन मंदिर से चुराया था आरोपी के जूर्म स्वीकार करने पर एक काले रंग की पल्सर मोटर साईकल क्र MP04.MV-0768 एक जोड(02 नग)चमर जिसकी मुठ पर चांदी सी धातू लगी हैं को समक्ष साक्षी गवाहन जप्त किया गया ।

जप्त मशरूका– एक जोड(02 नग)चमर जिसकी मुठ पर चांदी सी धातू लगी कीमती 40000 रूपये

नाम आरोपी– रविशंकर खोरे पिता अमृत लाल खोरे उम्र-35 साल निवासी राजहर्ष कालोनी कोलार रोड भोपाल I

सराहनीय भूमिका– थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय,उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह कुशवाह प्रआर संतोष मालवीय , आर कपिल कौशिक की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है

Exit mobile version