17 सितंबर को भोपाल में होगा विश्वकर्मा समाज का महासम्मेलन

भोपाल, मंगलवार को विश्वकर्मा समाज की विशेष बैठक नरेला विधानसभा के शिव नगर में की गई, बैठक पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा की उपस्थिति में हुई। विष्णु विश्वकर्मा ने बताया की 17 सितंबर 2023 भगवान विश्वकर्मा पूजन महोत्सव एवं महासम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। महासम्मेलन के लिए संपूर्ण मध्य प्रदेश में बैठक जारी है 17 सितंबर को हजारों की संख्या में विश्वकर्मा बंधु अग्रसेन चौराहा स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में महासम्मेलन में शामिल होंगे। सर्व विश्वकर्मा समाज समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जाता है इस वर्ष भी भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। आयोजन के लिए समिति के अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा, मुख्य संयोजक हरि शर्मा, मुख्य संयोजक राधेश्याम विश्वकर्मा एवं समिति के समस्त पदाधिकारीगण टीम बनाकर आयोजन हेतु जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। विष्णु विश्वकर्मा ने सामाजिक बंधुओ से अपील करते हैं कहा कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल हो।

Exit mobile version