कुंडलपुर घटना को लेकर दिग्विजय पर प्रकरण दर्जकुंडलपुर घटना को लेकर दिग्विजय पर प्रकरण दर्ज

 

दमोह, मध्यप्रदेश के दमोह की कोतवाली थाना पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हिन्दुवादी संगठनों द्वारा पुलिस अधीक्षक को इस मामले को लेकर एक ज्ञापन सौपा गया था। इसके बाद कल रात्रि कोतवाली थाना पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल सिंह द्वारा प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर को लेकर एक्स पर एक पोस्ट डाली, जिसके बाद प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की गयी, जिसमें किसी प्रकार की घटना घटित होना नहीं पाया गया था।

Exit mobile version