Home Kolar News हुजूर विधानसभा विधायक रामेश्वर शर्मा का रक्षाबंधन कार्यक्रम जारी, ग्रामीण इलाकों में...

हुजूर विधानसभा विधायक रामेश्वर शर्मा का रक्षाबंधन कार्यक्रम जारी, ग्रामीण इलाकों में पंचायत और शहरी में वार्ड स्तर पर होंगे आयोजन

 

विधायक रामेश्वर शर्मा संग हजारों बहनें मनाएंगी रक्षाबंधन पर्व, पंचायत और वार्ड स्तर पर रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन

बहनों की राखी हुजूर की सेवा के संकल्प को प्रबल बनाती है – विधायक रामेश्वर शर्मा

भोपाल। रक्षाबंधन पर्व आते ही देशभर में भाई-बहन के अटूट बंधन का त्योहार बड़े उत्साह से मनाया जाता है। वैसे तो सावन की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का विशेष महत्व होता है पर इस त्योहार का उत्साह कई दिनों तक चलता है। भोपाल की हुजूर विधानसभा की बहनों के भैया और विधायक रामेश्वर शर्मा ने इस पर्व को लेकर कैलेंडर जारी कर दिया है। वह 02 सितंबर से 10 सितंबर तक विधानसभा के हर क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने जाएंगे। हुजूर में आयोजित होने वाला यह रक्षाबंधन कार्यक्रम शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर व ग्रामीण इलाकों में पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा। खास बात ये है कि ये कार्यक्रम बहनों की सुविधा के अनुसार तय किये गए हैं। कार्यक्रम हेतु ऐसा स्थान चयनित किया गया है जो उस संबंधित क्षेत्र की बहनों की पहुंच के लिये सुगम हो। यह व्यवस्था विधायक रामेश्वर शर्मा के कहने पर की गई है ताकि ज्यादा से ज्यादा बहनों से वह राखी बंधा पाएं। 2 सितंबर से शुरू होने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम में विधायक रामेश्वर शर्मा लगभग प्रतिदिन 6-7 स्थानों पर बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे। प्रत्येक स्थान पर हुजूर की हजारों बहनें अपने रामेश्वर भैया को राखी बांधेगीं।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि रक्षाबंधन का पर्व हर भाई को अपनी बहन के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होने का एहसास दिलाता है। हर वर्ष मैं भी अपनी हुजूर की बहनों के साथ रक्षाबंधन मनाकर राखी बंधवाता हूँ और उनके प्रति कार्य करने का संकल्प लेता हूँ। इस बार तो माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी हर बहन को लाड़ली बहना योजना की सौगात दी है और रक्षाबंधन पर पैसे बढ़ाकर हर बहन की खुशी को दोगुना किया है। मैंने भी अपनी विधानसभा में जगह जगह कैंप लगाकर बहनों के पंजीयन कराए हैं ताकि रक्षाबंधन पर खुशियों का पर्व मानने से कोई बहन वंचित न रह जाए। हर साल जब भी मैं हुजूर की अपनी असंख्य बहनों से राखी बंधवाता हूँ तो हुजूर की सेवा का मेरा संकल्प और प्रबल हो जाता है। उनका रक्षा सूत्र सामर्थ्य के साथ आत्मबल भी बढ़ाता है। इसलिए हर साल कोशिश करता हूँ कि ज्यादा से ज्यादा बहनों से राखी बंधाऊं। इस बार बहनों की सुगमता के अनुसार स्थलों का चयन किया है। ताकि हुजूर के सेवक रामेश्वर शर्मा को हर बहन का आशीर्वाद मिल सके।

इन स्थानों पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

02 सितंबर
सागर पब्लिक स्कूल, गांधीनगर
श्रद्धा मैरिज गार्डन, सीटीओ
सामुदायिक भवन, टीलाखॆडी
राधा री ढाणी, फंदा
सोसाइटी शेड, तूमडा ग्राम
दशहरा मैदान, संतनगर
जोनल कार्यालय, जोन- 20

03 सितंबर
इंडोर स्टेडियम, बंजारी
संस्कार उपवन
जेके हॉस्पिटल ऑडिटोरियम
सेज इंटरनेशनल स्कूल
महालक्ष्मी वेयरहाउस, कजलीखेड़ा चौकी के पास
वेयरहाउस पजामा रोड, सुरैयानगर
आमेर मजेस्टिक, 11 मील

04 सितंबर
पंचायत भवन, बड़झिरी
सूर्य मंदिर शेड, रातीबड़
श्रमोदय विद्यालय, मुगालिया छाप
वेयरहाउस, जमुनिया कलां

05 सितंबर
ग्राम खामखेड़ा
वानी मैरिज गार्डन, श्यामपुर
सूखी सेवनियां
क्रेशर बस्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

10 सितंबर
छावनी पठार
शारदा विहार आवासीय विद्यालय
नीलबड़

Exit mobile version