Home Kolar News विश्वकर्मा समाज ने मांगी कांग्रेस से टिकट , हुजूर विधानसभा से प्रबल...

विश्वकर्मा समाज ने मांगी कांग्रेस से टिकट , हुजूर विधानसभा से प्रबल दावेदार है विष्णु विश्वकर्मा

 

भोपाल। विश्वकर्मा समाज के सैकड़ो लोगों सहित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पंहुचे प्रदेशाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा ने  पार्टी फ़ोरम वरिष्ठ नेताओं समाज की मांग से विधिवत अवगत कराया और विष्णु विश्वकर्मा को हुज़ूर विधानसभा सीट से दावेदारी प्रस्तुत की। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मप्र कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों ने भेंट की। वहीं समाज के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत सत्कार किया उन्हें मध्यप्रदेश के सामाजिक समीकरण से अवगत कराया और विष्णु विश्वकर्मा को हुज़ूर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करने की मांग की। समाज के प्रतिनिधियों ने नेताओं को बताया कि विष्णु विश्वकर्मा लगातार तीन बार जिला पंचायत चुनाव जीते हैं और धार्मिक व स्वच्छ छवि एवं क्षेत्रीय किसान होने के कारण क्षेत्र के लोगों का उनपर गहरा भरोसा है।

विश्वकर्मा समाज का वोट गणित

सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के प्रदेशाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा के अनुसार मध्यप्रदेश में लगभग 52 लाख विश्वकर्मा निवासरत हैं, तथा लगभग 30 लाख मतदाता हैं। उनका कहना है हुज़ूर विधान सभा मे लगभग 18000 वोटर है और 35 हज़ार परिवार निवासरत है! प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 4 से 6 प्रतिशत मतदाता विश्वकर्मा समाज के हैं जो चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हुए परिणाम तय करते है। विश्वकर्मा समाज के प्रदेश स्तर के प्रतिनिधियों का स्पष्ट कहना है कि हमने सिर्फ 1 टिकिट माँगा है! यदि विष्णु विश्वकर्मा को हुज़ूर से पार्टी प्रत्याशी बनाती है तो मप्र की हर विधानसभा में विश्वकर्मा समाज कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी।

Exit mobile version