Home Kolar News एक राजा की विनती दूसरे राजा ने सुनी

एक राजा की विनती दूसरे राजा ने सुनी

🖋️ पी डी तिवारी

एक राजा की विनती दूसरे राजा ने सुनी बात बनी मध्य प्रदेश भर में वर्षा पानी कहावत है यदि राजा प्रजा के लिए दिल से सहायता की पुकार करें तो ईश्वर स्वयं चलकर पृथ्वी पर आ जाते हैं ऐसा ही कुछ घटित हुआ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के साथ कि उन्होंने महाकाल में अपनी अर्जी लगाई और महाकाल ने उनकी अर्जी पर कार्यवाही करते हुए इंद्रदेव को आदेशित किया कि प्रदेश के जो बदहाल हैं अनावृष्टि से, उसको तत्काल प्रभाव से इंद्रदेव के द्वारा मेघों के माध्यम से जलवृष्टि की जाए ताकि जो किसान बारिश न होने के कारण परेशान है उनको राहत मिले और अच्छी फसल होने का संकेत मिले ताकि आशंकित नुकसान से बचा जा सके सर्व विदित है कि समूचा मध्य प्रदेश अनावृष्टि से जूझ रहा है ऐसे में जो राजा का कर्तव्य होता है वह प्रदेश के मुखिया ने ये बखूबी निभाया और प्रदेश का मौसम तेजी से बदला कहावत पुरानी है राजा ने राजा से मांगा मेघो के द्वारा पानी है

लेखक पी डी तिवारी साईनाथ वार्ड 80, कोलार रोड निवासी

 

 

Exit mobile version