श्याम सिंह मीणा बने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष

भोपाल, चुनावी वर्ष में लगातार कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत कर रही है। हाल ही में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोनू सक्सेना को बनाकर शहर की कमान युवा हाथों में सौपी थी। अब ग्रामीण क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने और हुजूर विधानसभा में मीणा समाज के साथ हाथ मजबूत करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी श्याम सिंह मीणा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, फंदा का अध्यक्ष बनाया गया है।

समर्थकों ने आतिशबाजी की

नियुक्ति की जानकारी मिलते ही कोलार क्षेत्र और फंदा ब्लॉक के अनेकों कांग्रेसजनों सहित श्याम सिंह मीणा समर्थकों ने आतिशबाजी की।

गाड़ियों के काफिले संग पहुँचे पीसीसी

श्याम सिंह मीणा समर्थकों के साथ पीसीसी भोपाल दफ्तर पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं सहित पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

Exit mobile version