Home Crime इंदौर में दरवाजे व टीवी पर सुसाइड नोट चस्पा कर होटल व्यवसायी...

इंदौर में दरवाजे व टीवी पर सुसाइड नोट चस्पा कर होटल व्यवसायी ने खुद को गोली मारी

shoots himself

 

इंदौर। शहर के मारुति नगर में होटल व्यवसायी आदित्य शर्मा ने अवैध पिस्टल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। आदित्य ने सात पन्ने का सुसाइड नोट लिखा है। उसने दरवाजे, टीवी और वार्डरोब पर भी सुसाइड नोट चस्पा किए थे। एक पन्ने पर लिखा कि सबसे पहले राजू भैया (कांग्रेस पार्षद) को फोन लगाना। दोपहर ढाई बजे आदित्य ने वाट्सएप पर स्टेट्स लगाया था। आत्महत्या के पूर्व मोबाइल और वाईफाई का पासवर्ड भी लिखा था।

टीआइ पप्पूलाल शर्मा के मुताबिक, 30 वर्षीय आदित्य शर्मा का शव कमरें में पलंग के पास पड़ा मिला है। रूम में पिस्टल भी मिली, जिससे आदित्य ने गोली मारी है। गोली कनपटी पर दाईं तरफ मारी गई है। आदित्य ने जो पर्चे चस्पा किए हैं, उन पर लिखा कि सारे गेट मैं स्वयं खोलकर सोया था। नीली थैली में कुछ उपहार है जो मैं गोवा से लेकर आया था। एक मंकू और एक सन्नी के घर का है। बाकी दोस्तों के नाम है।

सबसे पहले राजू भैया को फोन लगाओ या मंकू को लगाओ। अगर मेरी आत्मा की शांति चाहते हो तो मम्मी, विन्नू (भाई) तुम मेरे दोस्तों को मेरी मौत का जिम्मेदार मत समझना। मंकू, संजू तुम भी मेरे घरवालों के लिए ऐसा मत सोचना। सब लोग प्रेम से रहना। टीआइ के मुताबिक आदित्य पार्षद के साथ ही रहता था। एमआर-10 स्थित पार्टनरशिप में आदित्य का होटल है।

सात साल पहले पिस्टल खरीदी, तीन दिन तक लिखा सुसाइड नोट

मैं आदित्य शर्मा पूरे होश में स्वयं के निजी हथियार से गोली मारकर जीवन समाप्त कर रहा हूं। मैंने आठ साल पूर्व ही सोच लिया था कि 30 साल तक ही जिंदा रहूंगा। स्वयं की इच्छा से आत्महत्या कर रहा हूं। किसी को परेशान न किया जाए। मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है। मेरा दोस्ती का शौख रहा है। राजू भदौरिया से मेरा लगाव है। मेरे मरने के बाद मेरे शव को अग्नि दोस्त ही देंगे।

श्रीमान थाना प्रभारी से यह मेरी महत्वपूर्ण डिमांड है। मेरी बड़े भाई से कभी नहीं बनी। मेरी मम्मी को बताना मेरे दोस्त खराब नहीं हैं। मैं उनको रात-रातभर घुमाता था। वो नहीं घुमाते थे। यह हथियार मेरे पास 2016 से है। जिससे खरीदा वह इस दुनिया में नहीं रहा। मैंने बहुत पहले ही यह ठान लिया था कि मैं मां से पहले मर जाउंगा।
मां के लिए क्या लिखूं… मां ने मुझे लिखा है। मेरा मोबाइल आकाश यादव या आशीष जोशी को दे देना। मां मुझे माफ कर दें। इस जन्म में तेरा हो न पाया। मैं सिद्धू मूसावाला का बड़ा फैन हूं।

Exit mobile version