Home News Update विवाह में हो रही है देरी ? तो गुरुवार के दिन करें...

विवाह में हो रही है देरी ? तो गुरुवार के दिन करें ये आसान उपाय

marriage getting delayed?

 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है. इस दिन विधि-विधान के साथ भगवान विष्णु की पूजा अर्चना की जाती है. माना जाता है कि भगवान विष्णु को प्रसन्न करना काफी काफी मुश्किल होता है. इसलिए लोग उन्हें प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए गुरुवार का व्रत भी रखते हैं. इसके अलावा अगर किसी की कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर दशा में है तो उसे भी गुरुवार के दिन पूजा करने व कुछ नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है|

गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना ज्योतिष शास्त्र उपाय काफी अच्छा माना जाता है. ऐसे में अगर किसी की शादी ना हो रही हो या फिर संतान प्राप्ति और दुखों से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति को गुरुवार के दिन कुछ खास उपाय करने चाहिए|

गुरुवार के दिन करें ये उपाय

ज्योतिष शास्त्र में गुरु को विवाह का प्रमुख कारक माना गया है. गुरु की स्थिति अनुकूल नहीं होने पर विवाह में देरी होती है. इससे निजात पाने के लिए गुरुवार के दिन पीला वस्त्र धारण करें. गुरुवार के दिन चने की दाल, केला, हल्दी एवं केसर का सेवन लाभप्रद होता है. साथ ही गुरुवार का व्रत भी कर सकते हैं|

– केले का पेड़ भगवान बृहस्पति से होता है इसलिए इस दिन केले के पेड़ की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है. गुरुवार के दिन केले की पेड़ की विधिवत पूजा करनी चाहिए साथ ही चने की दाल और गुड़ का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से विवाह में आ रही हर अड़चनें दूर होती हैं|

– गुरुवार को सुबह स्नान के बाद बृहस्पति देव की पूजा करें. इसके बाद तुलसी की एक माला से ओम बृं बृहस्पते नमः मंत्र का जाप करें. इससे आपके जीवन में सुख और समृद्धि आएगी. साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.

– गुरुवार की पूजा हमेशा पीले रंग के वस्त्र पहन कर करनी चाहिए. इससे भगवान विष्णु आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे. गुरुवार के दिन धन एवं वैभव की देवी माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए. इससे पैसे-रुपयों से जुड़ी दिक्कत दूर होती है|

– गुरुवार के दिन न तो किसी को उधार दें और न ही किसी से उधार लें. माना जाता है कि गुरुवार के दिन ऐसा करने से आर्थिक तंगी के हालात बनते हैं|

– इस दिन भगवान विष्णु को केले का भोग लगाना चाहिए. इसके अलावा उन्हें पीले फूल, चने की दाल और गुड़ चढ़ाएं. ध्यान रहे कि भगवान को चढ़ाए केले का सेवन खुद न करें. इससे आपके सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी|

– पति के पत्नी के बीच कोई समस्या चल रही हो तो दोनों को गुरुवार का व्रत करना चाहिए. इससे आप दोनों के जीवन में सुख और सौभाग्य बढ़ेगा|

Exit mobile version