Home CM Madhya Pradesh मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विश्व फिजियोथैरेपी डे पर रोपा बरगद का पौधा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विश्व फिजियोथैरेपी डे पर रोपा बरगद का पौधा

World Physiotherapy Day

 

भोपाल, 08 सितम्बर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विश्व फिजियोथैरेपी डे पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथैरेपिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जगदीश जायसवाल, डॉ. डी विजय कुमार और एंटी क्वेकरी कमेटी के संयोजक डॉ. अंकुर अग्रवाल, डॉ. हर्ष थारे, तथा साथियों के साथ बरगद का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मौलश्री, कदम्ब और जामुन के पौधे भी रोपे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ आदर फाउंडेशन ग्वालियर के विकास गोस्वामी, फैजान बैग, विभा अनेजा और सुश्री छाया शिवहरे पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ चार वर्षीय बालक सुतिक्ष के जन्म-दिवस पर उनके परिजन सौरभ चतुर्वेदी, राजेश भार्गव, सर्जना चतुर्वेदी, कल्पना चतुर्वेदी और सृष्टि भार्गव ने पौधे लगाए। फिजियोथैरेपिस्ट एसोसिएशन के डॉ. मनीष माहेश्वरी, डॉ. पंकज सूद, डॉ. अनंत सिंह, डॉ. पायल मालपानी, डॉ. रूचि सूद, डॉ. गरिशमा अग्रवाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. पीआर सुरेश, डॉ. जगप्रीत सिंह, डॉ. असलम, डॉ. फारूक भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

Exit mobile version