भोपाल। रक्षाबंधन त्योहार के बाद जन्माष्टमी भी निकल गई, लेकिन भाई बहन के इस अटूट रिश्ते के पर्व की धूम थमने का नाम नहीं ले रही। भोपाल की हुजूर विधानसभा में रोजाना कई स्थानों पर रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इन जगहों पर रोजाना हजारों माताएँ-बहनें विधायक रामेश्वर शर्मा को राखी बांधने आती हैं। रविवार को हुजूर के आदमपुर छावनी, मेंडोरी और नीलबड़ में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन तीनों ही स्थानों पर इतनी संख्या में बहनें जुटीं कि विधायक शर्मा घंटो राखी बंधाते रह गए। आदमपुर छावनी की बहनों ने रक्षाबंधन को G-20 की थीम पर मनाया। उन्होेंने विधायक रामेश्वर शर्मा को लगभग 20 फिट से बड़ी G-20 राखी बांधी। जिस पर जी-20 का लोगो लगा था। छावनी में बहनों के मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। दरअसल हुजूर में पिछली 2 सितंबर से रक्षाबंधन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लगभग हर रोज 25 हजार से अधिक बहनों ने अपने रामेश्वर भैया को राखी बांधी। अब तक विधायक रामेश्वर शर्मा को हुजूर की लगभग सवा लाख से अधिक बहनों का आशीर्वाद मिल चुका है। जो कि प्रदेश में वृहद रक्षाबंधन समारोह का रूप ले चुका है।
इन स्थानों पर मना रक्षाबंधन कार्यक्रम
हुजूर का रविवार रक्षाबंधन को समर्पित रहा। यहां कल 3 स्थानों पर वृहद रक्षाबंधन आयोजित किया गया। पहला कार्यक्रम आदमपुर छावनी में रेशम राव हॉटल के पास गोस्वामी वेयर हाउस में आयोजित हुआ जहां बहनों की संख्या के आगे वेयरहाउस भी छोटा पड़ गया। दूसरा कार्यक्रम शारदा विहार आवासीय विद्यालय, मेंडोरी में आयोजित हुआ तथा तीसरा कार्यक्रम नीलबड़ के वार्ड – 26 स्थित बिल्ला बोंग स्कूल में संपन्न हुआ। तीनों ही स्थानों पर भव्यता के साथ रक्षाबंधन मनाया गया। बहनों को उपहार के साथ मनोरंजन के लिये सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया था।
रविवार को कार्यक्रम के दौरान बहनों को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मेरी बहनों, तुम्हारे असीम प्रेम और अपार स्नेह के आगे मैं कृतज्ञ हूँ। मुझे हर रोज आपका इतना प्रेम मिल पाना परम सौभाग्य की बात है। यह मुझे ईश्वर का वरदान ही मिला है कि इतनी संख्या में बहनों का मुझे आशीर्वाद मिल रहा है। मेरी बहनों प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी तुम्हारे उत्थान के लिए लाड़ली बहना योजना लेकर आए हैं। और अब तो उस योजना में 250 रूपये और बढ़ाकर दिये जा रहे हैं। ये बढ़े हुए रूपये मेरी बहनों के तनाव को कम कर के उनके चेहरों पर मुस्कान ला रहे हैं। उन्हें खुशहाल जिंदगी दे रहे हैं। ये सब केवल माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के बहनों के प्रति प्रेम के कारण संभव हो पा रहा है। मैं ऐसे संवेदनशील मुखिया को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि मेरी बहनों मैंने हुजूर की सेवा का जो संकल्प लिया है, वह छोटा नहीं है। लेकिन तुम्हारे आशीर्वाद से वह स्वतः ही पूरा होता चला जा रहा है। यह आशीर्वाद मेरे ऊपर बनाए रखना। मैं वादा करता हूँ कि अंतिम सांस तक बहनों की सुविधा और सुरक्षा में ही जीवन समर्पित करूंगा।