कोलार के खाटू श्याम मन्दिर में विराजेंगे श्री गणेश महाराज

 

भोपाल, Kolar Road Bhopal श्री हनुमान गणेश एवं दुर्गा सेवा उत्सव समिति, खाटू श्याम मंदिर (khatu shyam mandir), ए सेक्टर, सर्वधर्म पर 19 सितंबर से गणेशोत्सव पर होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ऋषि पुरी गोस्वामी ने बताया मंदिर प्रांगण में गणपति महाराज की झांकी बनाई जा रही है जिसमें मूर्ति स्थापना के साथ गणेशोत्सव में होने वाले कार्यक्रम चालू हो रहे है, प्रमुख कार्यक्रम महिला संगीत एवं म्यूजिकल चेयर रेस, साईंबाबा प्रसादी वितरण, मटकी फोड़ एवं गायन प्रतियोगिता, संगीतमय सुन्दरकाण्ड, खाटूश्याम भजन संध्या, विशाल देवी जागरण, विशाल भंडारा, चल समारोह एवं आतिशबाजी, प्रतिदिन आरती का समय प्रातः 8 बजे एवं रात्रि 7:30 बजे रहेगा। सभी कार्यक्रम पंडित बैजनाथ पुरी गोस्वामी के मार्गदर्शन में सम्पन्न होंगे।

Khatu shyam mandir kolar road bhopal

Exit mobile version