भारत की दमदार जीत, Mohammad Siraj ने ग्राउंड्समैन के लिया किया यह काम

 

नई दिल्ली, एशिया कप के फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को मात्र 50 रन पर समेट दिया। सिराज ने कहर बरपाते हुए 6 विकेट चटकाए। इसके बाद शुभमन गिल नाबाद 27 और ईशान किशन नाबाद 23 रन की पारी की बदौलत 10 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सिराज से पूछा गया कि आज कौन सी बिरयानी खाकर आए हैं तो उन्होंने कहा यहां तो बिरयानी नहीं थी लेकिन मैंने जैसा सोचा था आज वैसी ही गेंदबाजी की। सिराज ने 7 ओवर में 6 विकेट चटकाए। एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मैच में मोहम्मद सिराज ने तूफानी गेंदबाजी की। एक ही ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंका टीम को ध्वस्त कर दिया।

ग्राउंड्समैन को दी इनाम की राशि

सिराज ने आगे कहा, “लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और विकेट सीम कर रहा था और आज स्विंग भी थी। सोचा कि स्विंग के कारण मैं फुल बॉलिंग कर सकता हूं। मुझे जो यह नकद पुरस्कार मिला है, ग्राउंड्समैन को जाता है। यह टूर्नामेंट उनके बिना संभव नहीं होता।”

Exit mobile version