भोपाल। गणेश विसर्जन को लेकर नगर निगम की ओर से घाटों में सभी आवश्यक सुविधाओं की तैयारी पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं को विसर्जन के दौरान पानी में नहीं उतरना पड़े, इसके लिए बाहर से 200 फीट की छह क्रेन मंगाई गई है। इस दौरान कोई बड़ी दुर्घटना न हो, इसके लिए घाटों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।
बता दें कि 13 सितंबर 2019 काे गणेश विसर्जन के दौरान छोटे तालाब के खटलापुरा घाट पर दो नाव पलटने से 11 लोगों की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से नगर निगम हर वर्ष घाटों पर विसर्जन की व्यवस्थाएं में निरंतर सुधार कर रहा है। इस वर्ष भी नई व्यवस्था की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। निगम इस बार सुरक्षा के लिहाज से श्रद्धालुओं को घाट किनारे तक जाने की अनुमति देगा। वहीं बड़ी प्रतिमाओं के लिए तीन घाट ही रहेंगे। ताकि विसर्जन में परेशानी न हो। गौरतलब है कि राजधानी के खटलापुरा घाट सहित प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, हथाईखेड़ा डेम, शाहपुरा और आर्च ब्रिज के पास प्रतिमाओं का विसर्जन होता है।
इस बार विसर्जन घाटों पर नई व्यवस्था रहेगी। इसके तहत प्रेमपुरा विसर्जन घाट पर तीन टेलीस्कोपिंग, रिवालविंग क्रेन की व्यवस्था की गई है। वहीं रानी कमलापति घाट पर दो, खटलापुरा विसर्जन घाट पर एक, संत हिरदाराम नगर घाट पर दो, हथाईखेड़ा विसर्जन घाट पर दो, मालीखेड़ी विसर्जन घाट पर एक और ईंटखेड़ी विसर्जन घाट पर एक क्रेन की व्यवस्था की है।
छोटी प्रतिमाओं के लिए बनाए जा रहे विसर्जन कुंड
छोटी प्रतिमाओं के लिए शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में विसर्जन कुंड बनाए जा रहे हैं। लालघाटी चौराहा, गांधी नगर, करोंद चौराहा, भवानी चौक पीर गेट मंदिर, नादरा बस स्टैंड, पांच नंबर स्टाप पेट्रोल पंप के पास, शाहपुरा चौराहा झील, सर्व-धर्म चौराहा, आशिमा माल, अवधपुरी चौराहा, आनंद नगर चौराहा, अयोध्या बायपास, मिनाल चौराहा और प्रभात चौराहा समेत 40 से अधिक स्थानों पर विसर्जन कुंड की व्यवस्था रहेगी।