Home Kolar News कोलार पुलिस ने 34 वारंटो में फरार शातिर बदमाश को दबोचा

कोलार पुलिस ने 34 वारंटो में फरार शातिर बदमाश को दबोचा

 

भोपाल, गत सप्ताह से आगामी विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस आयुक्त भोपाल, अवधेश गोस्वामी अति. पुलिस आयुक्त भोपाल के निर्देशन में तथा सुंदर सिंह कनेश पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल, मलकीत सिंह अति. पुलिस उपायुक्त जोन 04 भोपाल एवं श्रीमती अंजली रघुवंशी सहा. पुलिस आयुक्त चूनाभट्टी संभाग के नेतृत्व में फरार वारंटियो की धरपकड करने, अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थो, अवैध आग्नेय शस्त्रो एवं अन्य अवैध गतिविधियो को रोकने हेतु लगातार थाना कोलार रोड पुलिस द्वारा लगातार कार्यावाही की जा रही है ।

इसी तारतम्य मे दिनांक 24/09/2023 को थाना कोलार रोड मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि बंजारी दशहरा मैदान में कोलार थाने का स्थाई वारंटी कमलेश ठाकुर घुम रहा है । सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय कोलार रोड द्वारा तत्काल सउनि कमलेन्द्र चौबे को हमराह स्टाफ के रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा बंजारी दशहरा मैदान के पास पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताये अनुसार हुलिया का व्यक्ति दिखा जिसे स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया । जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम कमलेश ठाकुर पिता पदम सिंह उम्र 30 साल निवासी महाबडिया कोलार रोड हाल पता बंजारी दशहरा मैदान फेस 1 कोलार रोड भोपाल स्थाई पता ग्राम जागता थाना कन्नौद जिला देवास का होना बताया । जिसे थाना कोलार रोड के अप.क्रमांक 342/16 धारा 457,380 भादवि मे माननीय न्यायालय से जारी स्थाई वारंट की प्रति दिखाकर समक्ष गवाहन विधिवत गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी कमलेश के विरूद्ध स्थाई वारंटो जारी स्थाई वारंटो की पतारशी करने पर उसके विरूद कुल 28 स्थाई वारंट एवं 06 गिरफ्तारी वारंट कुल 34 वारंट विभिन्न न्यायलयो से जारी है । जिसमे आरोपी कमलेश ठाकुर को फार्मल गिरफ्तारी की गई ।

आरोपी से फरार होने के संबंध मे पूछताछ करने पर उसने बताया पिछसे कुछ सालो से देवास जिले रह रहा था । अभी कुछ दिन पहले ही भोपाल आया हूं । आरोपी कमलेश ठाकुर के थाना कोलार रोड भोपाल का निगरानी बदमाश है जिसके विरूद्ध थाना कोलार रोड मे 42 अपराध नकबजनी आर्म्स एवं आबकारी के पंजीबद्ध है एवं आरोपी के विरूद्ध थाना पिपलानी मे 14 नकबजनी एवं अन्य अपराध पंजीबद्ध है । आरोपी एक शातिर नकबजनी है जिसके विरूद्ध अन्य थानो मे नकबजनी के अपराधो के संबंध मे जानकारी ली जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी- कमलेश ठाकुर पिता पदम सिंह उम्र 30 साल निवासी महाबडिया कोलार रोड हाल पता बंजारी दशहरा मैदान फेस 1 कोलार रोड भोपाल स्थाई पता ग्राम जागता थाना कन्नौद जिला देवास

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, सउनि कमलेन्द्र चौबे , कार्य प्रआर मुद्रीका दुबे , कार्य प्रआर अभिषेक सिंह , आर लोकेन्द्र राजपूत , आर तारासिंह , आर हनुमंत की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है

अपराधिक रिकार्ड-

कमलेश ठाकुर पिता पदम सिंह उम्र 30 साल निवासी महाबडिया कोलार रोड हाल पता बंजारी दशहरा मैदान फेस 1 कोलार रोड भोपाल स्थाई पता ग्राम जागता थाना कन्नौद जिला देवास

1. 190/15 25 आर्म्स एक्ट कोलार रोड
2. 005/16 457,380 भादवि कोलार रोड
3. 37/16 457,380 भादवि कोलार रोड
4. 92/16 457,380 भादवि कोलार रोड
5.102/16 457,380 भादवि कोलार रोड
6.146/16 457,380 भादवि कोलाररोड
7. 314/16 457,380 भादवि कोलाररोड
8. 342/16 457,380भादवि कोलाररोड
9. 394/16 457,380भादवि कोलार रोड
10. 474/16 457,380भादवि कोलार रोड
11. 476/16 457,380भादवि कोलार रोड
12. 507/16 457,380भादवि कोलार रोड
13. 514/16 457,380भादवि कोलार रोड
14. 538/16 457,380भादवि कोलार रोड
15. 549/16 380भादवि कोलार रोड
16. 551/16 454,380भादवि कोलार रोड
17. 600/16 457,380भादवि कोलार रोड
18. 606/16 461,380भादवि कोलार रोड
19. 14/17 457,380भादवि कोलार रोड
20. 53/17 454,380भादवि कोलार रोड
21. 68/17 457,380भादवि कोलार रोड
22. 92/17 457,380भादवि कोलार रोड
23. 100/17 380भादवि कोलार रोड
24. 118/17 457,380भादवि कोलार रोड
25. 124/17 379भादवि कोलार रोड
26. 132/17 457,380भादवि कोलार रोड
27. 170/17 454,380भादवि कोलार रोड
28. 197/17 457,380 भादवि कोलार रोड
29. 222/17 457,380 भादवि कोलार रोड
30. 227/17 457,380 भादवि कोलार रोड
31. 275/17 457,380 भादवि कोलार रोड
32. 288/17 457,380 भादवि कोलार रोड
33. 293/17 457,380 भादवि कोलार रोड
34. 299/17 457,380 भादवि कोलार रोड
35. 301/17 457,380 भादवि कोलार रोड
36 312/17 457,380भादवि कोलार रोड
37. 327/17 457,380भादवि कोलार रोड
38. 272/18 457380भादवि कोलार रोड
39. 305/18 457,380भादवि कोलार रोड
40. 323/18 454,380 भादवि कोलार रोड
41. 889/18 34 आबकारी कोलार रोड
42. 890/18 25 आर्म्स एक्ट कोलार रोड

Exit mobile version