Delta Corp के शेयरों में आया भूचाल
Delta Corp Shares: डेल्टा कॉर्प लिमिटेड (Delta Corp Ltd) के शेयरों में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली. गेमिंग और कसीनो कारोबार (gaming and casino firm) में जुड़ी हुई कंपनी के शेयरों में आज भूचाल मच गया है. कंपनी को जीएसटी विभाग (GST Department) की तरफ से 16,822 करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस (Tax Notice) मिला है. यह मांग जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच की अवधि के लिए है.
17.50 फीसदी फिसला डेल्ट कॉर्प का शेयर
आज कंपनी के शेयर 17.50 फीसदी यानी 30.70 रुपये की गिरावट के साथ 144.70 रुपये के लेवल पर है. आज कंपनी के शेयरों में लोअर सर्किट लग गया है. पिछले सत्र में डेल्टा कॉर्प का मार्केट कैप 4692.69 करोड़ रुपये था.
क्या है शेयर का RSI?
डेल्टा कॉर्प का सापेक्ष शक्ति सूचकांक (RSI) 34.3 पर है, जो दर्शाता है कि यह न तो ओवरसोल्ड और न ही ओवरबॉट क्षेत्र में कारोबार कर रहा है. डेल्टा कॉर्प के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार कर रहे हैं.
11,140 करोड़ का जारी हुआ नोटिस
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, 11,140 करोड़ रुपये का नोटिस डेल्टा कॉर्प के खिलाफ जारी किया गया है. इसके अलावा जुर्माना को मिलाकर कंपनी को 16822 करोड़ रुपये का भुगतान करना है. बता दें 5,682 करोड़ रुपये का दूसरा नोटिस इसकी तीन सहायक कंपनियों – कैसीनो डेल्टिन डेन्जोंग, हाईस्ट्रीट क्रूज़ और डेल्टा प्लेज़र क्रूज़ के खिलाफ जारी किया गया.
डेल्टा कॉर्प कसीनो के कारोबार में लगी हुई
Delta Corp कंपनी कसीनो के ऑपरेशन में लगी हुई है. इसके अलावा कंपनी रियल एस्टेट, गेमिंग, हॉस्पिटैलिटी और अन्य कारोबार में लगी हुई है. कंपनी अपने गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस को DELTIN ब्रांड के तहत चला रही है. कंपनी के पास गोवा में तीन कैसीनो हैं, जिनमें डेल्टिन रोयाल, डेल्टिन जेएक्यूके और डेल्टिन कैरावेला शामिल हैं.
कंपनी ने दी जानकारी
कंपनी ने कहा है कि कंपनी और उसकी सहायक कंपनियों को कानूनी रूप से सलाह दी गई है कि उपरोक्त सभी नोटिस और टैक्स मांगें मनमानी और कानून के विपरीत हैं, और कंपनी और उसकी सहायक कंपनियां ऐसी टैक्स मांगों और संबंधित कार्यवाहियों को चुनौती देने के लिए उपलब्ध सभी कानूनी उपायों का पालन करेंगी.