Home CM Madhya Pradesh मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिया बाढ़ वाले गणेश जी का आशीर्वाद

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लिया बाढ़ वाले गणेश जी का आशीर्वाद

blessings of Lord Ganesha

 

भोपाल, 26 सितम्बर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंगलवार को विदिशा में बाढ़ वाले भगवान श्री गणेश जी के मंदिर में पूजा-अर्चना और हवन कर प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य और सुख समृद्धि की प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की धर्मपत्नी साधना सिंह उपस्थित थीं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नव-निर्मित यज्ञ शाला का पूजन करने के साथ ही मंदिर के शिखर एवं यज्ञशाला के शिखर पर कलश और ध्वज की स्थापना भी की। विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंदिर परिसर में कन्याओं का पूजन करने के साथ ही भगवान श्री गणेश की आरती की तथा मंदिर परिसर में चल रही भजन मंडली के साथ श्री राम भजन का गायन भी किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कन्या भोज तथा भंडारा में भांजियों अन्य उपस्थितजनों को भोजन प्रसादी वितरित की और स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंहसे अनेक गणमान्यजन, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, लाड़ली बहनों ने मुलाकात कर पुष्प-गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। दीनदयाल अंत्योदय कार्यक्रम समिति के अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह, विधायक हरि सप्रे, राजश्री सिंह, लीना जैन, उमाकांत शर्मा और रामेश्वर शर्मा, पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश मीणा सहित अनेक जन-प्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित थे।

Exit mobile version