BHOPAL, आगामी चुनाव एवं त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये चोरों, लुटेरो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा दिशा निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस उपायुक्त जोन-01 रामजी श्रीवास्तव तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 शशांक के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज संभाग ,भोपाल वीरेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व मे थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम को सूचना मिली कि कोलुआ तिराहा इमली वाली माता के पास एक लडका संदिग्ध हालत में घूम रहा है मौके पर लडके को घेराबंदी कर हमराह स्टाफ व गवाहान की मदद से पकडा जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शोयेब खान पिता सईद खान उम्र 22 साल निवासीः-म.न.131 एहसान नगर कालोनी दारूल मदरसा के पास करोंद थाना निशातपुरा भोपाल बताया एवं उसके पास वीवो कंपनी के मोबाईल फोन मिली जिसने पहले तो स्वंय का मोबाईल होना बताया, दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये, सख्ती से पूछने पर अशोका गार्डन क्षेत्र में लूट की वारदात करना कबूल किया, जिसके कब्जे से प्रकरण में लूटा गया मोबाईल बरामद किया गया आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जिसका धारा 27 साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम लेख किया गया जिसने अपने दोस्त रानू के साथ मोटर सायकल से मोबाईल लूट करना बताया । इस प्रकार अशोका गार्डन पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से लूट का मशरूका जप्त करने में सफलता प्राप्त की ।
घटना का विवरणः-
दिनांक 11.09.2023 को फरियादी मोहन प्रसाद भार्गव अपने दोस्त विकास यादव के साथ थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि मैं उपरोक्त लिखाये पते पर रहता हूँ, आज रात करीब 09.00 बजे की बात है अपने होस्टल मिनाल जा रहा था, जैसे ही मैं डी-सेक्टर औद्योगिक क्षेत्र में पहुँचा तो एक मोटर सायकिल पर सवार दो अज्ञात लडके जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के करीब होगी गाडी चलाने वाला नीले कलर का शर्ट पहने था पीछे से आये और मेरे हाथ से पीछे बैठे लडके ने मेरा मोबाईल छीन कर भाग गये की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-448/23, धारा 394 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
प्रकरण में की गई कार्यवाही
प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम गठित कर लगातार कैमरे चैक किये गये एवं टेक्निकल लीड के आधार पर आरोपी को दस्तयाब कर प्रकरण में लूटा गया मोबाईल फोन दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की ।
शेष कार्यवाही
प्रकरण के आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर भोपाल जिले के अन्य लूट के प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जाना ही।
सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, सउनि. संजय सिसौदिया, सउनि. रमेश शर्मा, प्रआर.690 सलमान खांन, प्रआर.1784 मेघ खत्री, प्रआर.3031 ऋषिकेश राय,आर. 1413 यासिर खांन ,आर.1961 राहुल राणा एवं आर. पुष्पेन्द्र भदौरिया पुलिस उपायुक्त कार्यालय जोन-1,भोपाल की सराहनीय भूमिका रही ।