Home Crime Latest Crime News: अंधे कत्ल का खुलासा

Latest Crime News: अंधे कत्ल का खुलासा

भोपाल, शुक्रवार को हमीदिया चिकित्सालय भोपाल से सूचना प्राप्त हुई की मरीज अमित पिता प्रभुलाल सिरोलिया उम्र. 43 साल निवासी म. न. 52 सरदार पटेल नगर मंगलवारा भोपाल को भारत टाकीज के पास से सिर मे चोंट होने से इलाज हेतू गम्भीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था जिसे डाक्टर द्वारा चैक पर पर मृत घोषित किया। सूचक की सूचना पर थाना मंगलवारा भोपाल मे मर्ग क्र. 16/23 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जांच में लिया गया ।

घटना का विवरण- मर्ग जांच के दौरान मृतक अमित के परिजनो से पूछताछ किया जो साक्षी परिजनो द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 29/09/023 की रात्री में गणेश विसर्जन की झांकियां देखने हम लोग साकिर अली अस्पताल के सामने, मिलन होटल के पास बैठे थे तभी पास मे खडे दो-तीन लोग शराब के नशे मे आपस में एक दूसरे से झगडा विवाद कर रहे थे इसी दौरान उनमे से एक व्यक्ति हमारे पास आकर बैठ गया। मेरे भाई ने उस व्यक्ति को बैठने से मना किया तो वह व्यक्ति मेरे भाई अमित को गालियां देने लगा। भाई अमित ने उस व्यक्ति को गालियां देने को मना किया तो उस व्यक्ति ने मेरे भाई को वही से एक पत्थर उठाकर सिर में मार दिया। उसके बाद हम लोग अमित को लेकर हमीदिया अस्पताल इलाज के लिये गये तो वहां डाक्टर साहब ने भाई की मौत होना बताया । सम्पूर्ण जांच पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 228/023 धारा 302,323,294 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

उक्त घटना की जानकारी पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अति. पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा दिये गये दिशा निर्देशो के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-03 रियाज इकबाल तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती शालिनी दीक्षित जोन-03 एवं सहायक पुलिस आय़ुक्त हनुमानगंज संभाग भोपाल राकेश सिंह बधेल द्वारा थाना प्रभारी मंगलवारा भोपाल निरीक्षक अजय कुमार सोनी के नेतृत्व मे तत्काल एक टीम गठित कर घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज तथा मुखबिर तंत्र विकसित कर अज्ञात आऱोपी की गिरफ्तारी हेतू उचित निर्देश देकर रवाना किया गया ।
घटना स्थल के आसपास मिले सीसीटीव्ही फुटेज व मौके पर मौजूद घटना साक्षियो से पूछताछ के आधार पर घटना मे शामिल अज्ञात आऱोपी की पहचान विनोद ठाकुर निवासी छोला के रूप मे हुई है। पुलिस टीम द्वारा आऱोपी विनोद पिता हरी सिंह ठाकुर उम्र 26 साल निवासी कैंची छोला मंदिर भोपाल को अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध मे बारीकी से पूछताछ की जा रही है।
सम्पूर्ण घटना क्रम सीसीटीव्ही मे कैद है। फुटेज व पूछताछ मे आऱोपी विनोद ठाकुर द्वारा शराब के नशे मे मृतक अमित के साथ विवाद कर सिर मे पत्थर मारने से सिर मे गभ्भीर चोट आने से उपचार के दौरान मृत्यू होना तथा बीच बचाव के दौरान मृतक के परिवार के लोगो के साथ भी हाथापाई व मारपीट करना पाया गया है।
सराहनीय भूमिका – उपरोक्त अंधेकत्ल का खुलासा तथा आरोपी की पहचान व गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी,सउनि ओम प्रकाश यादव,सउनि चन्द्रमोहन मिश्रा, प्रआऱ असरफ अली, प्रआऱ धर्मेंद्र शर्मा, आर. योगेश, आर.चैतन्य सिंह, आर कमल सिंह ठाकुर, आर. मुकेश देवडा, आर. रवीन्द्र की प्रमुख भूमिका रही ।

Exit mobile version