Home News Update दादा के अकाउंट से गायब हुए 13 लाख रुपये, नाबालिग पोते ने...

दादा के अकाउंट से गायब हुए 13 लाख रुपये, नाबालिग पोते ने ऑनलाइन गेमिंग में किए खर्च

Rs 13 lakh missing

 

अहमदाबाद। ऑनलाइन गेमिंग की लत में अक्सर बच्चे परिवार का आर्थिक नुकसान करा देते हैं। ऐसा ही एक मामला गुजरात के दाहौद पुलिस स्टेशन से सामने आया है। एक नाबालिग लड़के ने ऑनलाइन गेमिंग की लत में दादा के अकाउंट से 13 लाख रुपये खर्च कर दिए।

नाबालिग बच्चे के दादा रिटायर सरकारी अधिकारी हैं। उन्होंने दाहोद साइबर सेल में की शिकायत में बताया कि उनके बैंक खाते से 13 लाख रुपये सिलसिलेवार ढंग से निकाले गए हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला कि बैंक खाते से निकाले गए रुपयों का इस्तेमाल ऑनलाइन गेमिंग व स्मार्ट फोन को खरीदने में किया है। परिवार का कहना है कि नाबालिग बच्चे को ऑनलाइन गेमिंग की लत थी, लेकिन वह उस लत से अब बाहर आ चुका है।

रिटायर दादा ने बैंक खाते की जानकारी ली, तो पता चला कि उनके खाते से 13 लाख रुपये गायब हैं। उन्होंने साइबर सेल को पूरा मामला बता कर मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि दादा के खाते से रुपये निकालने वाला उनका ही पोता है। नाबालिग लड़के ने पूछताछ में बताया कि उसने ऑनलाइन गेमिंग की में यह रुपये खर्च किए हैं।

13 लाख रुपये ये खरीदा

नाबालिग लड़ने ने 13 लाख रुपये गेम पॉइंट्स, क्रिकेट किट और दो मोबाइल फोन में खर्च कर दिये। उसे यह पता कि अगर वह यह सामान घर पर लेकर आएगा, तो घर वाले शक करेंगे। उसने इसलिए सारा सामान अपने दोस्त के घर पर रखा था।

Exit mobile version