मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बेलपत्र, कदम्ब और जामुन के पौधे रोपे

saplings of Belpatra,

 

भोपाल, 02 अक्टूबर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बेलपत्र, कदंब और जामुन के पौधे रोपे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ जनप्रतिनिधि जितेंद्र चौरसिया और विवेक भास्कर ने अपने जन्म दिवस पर पौधे लगाए। कुमारी अमायरा चौहान ने अपने जन्म दिवस पर पिता अल्पेश चौहान के साथ तथा कुमारी देशना जैन ने अपने परिजनों सर्व संदीप जैन, संतोष जैन, सोनल जैन, इंदिरा जैन, ऋषिका जैन आदि के साथ पौधरोपण किया।

Exit mobile version