Home News Update भारत की सख्ती के बाद नरम पड़े जस्टिन ट्रूडो के तेवर, कहा-...

भारत की सख्ती के बाद नरम पड़े जस्टिन ट्रूडो के तेवर, कहा- रिश्ते सुधारना चाहता है कनाडा

Justin Trudeau's attitude softened

 

ओटावा (कनाडा)। India-Canada Relations- खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत सरकार ने कनाडा को कहा कि वो अपने डिप्लोमैट्स 10 अक्टूबर तक वापल बुलाए। इस सख्ती के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का तेवर ठंडा पड़ गया हैं। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली के साथ स्थिति को बढ़ाना नहीं चाहता है। भारत के साथ रिश्ते जिम्मेदारीपूर्वक और रचनात्मक जारी रखेगा।

भारत ने राजनियकों को वापस बुलाने का कहा

कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो का ये बयान ऐसे समय में आया है। जब भारत ने कनाडा को 41 राजनियकों को वापस बुलाने का अल्टीमेटम दिया है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने कनाडा सरकार को इसके लिए 10 अक्टूबर तक का समय दिया है। फिलहाल कनाडा के भारत में 62 डिप्लोमैट्स हैं।

दोनों देशों में राजनयिकों की संख्या बराबरी होगी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिदम बागची ने कहा कि भारत ने कनाडा को बता दिया कि दोनों देशों में राजनयिकों की संख्या बराबरी होगी। कनाडा में भारतीय राजनियकों के मुकाबले में दिल्ली में संख्या ज्यादा है। वहीं, पिछले हफ्ते अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि कनाडा में आतंकवादियों को जिस तरह से समर्थन दिया जा रहा है। यह सामान्य घटना नहीं है।

अमेरिका ने जांच में सहयोग का आग्रह किया

अमेरिका ने भारत सरकार से हरदीप सिह निज्जर की मौत की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है। यूएस विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि हमने कई मौकों पर भारत सरकार से बातचीत में इस मामले की जांच में कनाडा के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकन ने भी पिछले सप्ताह अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर से मुलाकात के दौरान यह मामला उठाया था।

Exit mobile version