Home Madhya Pradesh प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले-ना गरीबों का पैसा लूटने दूंगा ना ही कांग्रेस...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले-ना गरीबों का पैसा लूटने दूंगा ना ही कांग्रेस के मंत्री का खजाना भरने दूंगा

Congress minister to be filled.

 

जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जो पैसा गरीब के लिए जाना था, वह घोटाले में जाता था। 11 करोड़ लोगों के सरकारी योजनाओं में फर्जी नाम हमने हटाए। ना गरीबों का पैसा लूटने दूंगा ना ही कांग्रेस के मंत्री का खजाना भरने दूंगा। आज जो परियोजना का शुभारंभ हुआ, वह देश की दशा और दिशा बदलेंगे। माताओंं व बहनों को रसोई घर के धुंए से मुक्ति मिलनी चाहिए। मोदी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर रसोई सिलेंडर ₹ 500 रुपये सस्ता कर दिया है। उज्‍ज्‍वला योजना में मोदी सरकार के आने के पहले हजारों करोड़ों के घोटाले होते आए हैं। आगे बोले- जबलपुर में जोश है, महाकौशल में मंगल है।

प्रधानमंत्री रथ पर सवार होकर जनता के बीच से मंच तक आए

जबलपुर में सदर स्थित गैरिसन ग्राउंड पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रथ पर सवार होकर जनता के बीच से मंच तक आए। कुछ ही देर में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 12 हजार 600 करोड़ रुपये की सड़क, रेल, गैस पाइपलाइन, आवास और स्वच्छ पेयजल की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मंच के करीब एसी की गैस लीक हुई। इससे तेज आवाज़ आई। गैरिसन मैदान दर्शकों से खचाखच भरा। 15 हजार से ज्यादा लोग सड़क पर।

100 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर शहर में व्यवस्थाओं को पूरी तरह से चाैकस कर दिया गया। गैरिसर ग्राउंड के आस-पास से आवाजाही पर पैनी नजर है। जगह-जगह बैरीकेट लगा दिए गए हैं।

व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी नजरों से बचकर जा पाए

कार्यक्रम से पहले राज्य स्तर के आला अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ संभागायुक्त, आइजी, कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने आयोजन स्थल का दौरा किया। प्रशासन, पुलिस सहित केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने ऐसी व्यवस्था कर रखी हैं कि परिंदा भी नजरों से बचकर जा पाए।

अब आगे विकसित, समृद्ध मध्य प्रदेश आने वाली पीढ़ी को देना है

मध्य प्रदेश ऐसे मुहाने पर है जहां विकास में हो रहा है। अब विकास की गति को रुकने नहीं देना है। 25 वर्षों में हमने नया प्रदेश देखा है। अब आगे विकसित, समृद्ध मध्य प्रदेश आने वाली पीढ़ी को देना है। औद्योगिक विकास में भी हमारे एमपी को नंबन वन बनना चाहिए। विकास हो रहा है। एशियाई खेल में भाारत का शानदार प्रदर्शन देख रहे हैं। यह समय युवाओं का है। भारत का जी-20 सम्मेलन गर्व के साथ हो रहा है। चंद्रयान वहां पहुंचा जहां कोई नहीं पहुंच पाया।

प्रभारी मंत्री भार्गव ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवानी

प्रदेश के लोक निर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जबलपुर प्रवास के दौरान उनकी अगुवानी की। उन्हें मिनिस्टर इन वेटिंग नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत वे रहली प्रस्थान करेंगे।

उज्‍ज्‍वला योजना में मोदी सरकार के आने के पहले हजारों करोड़ों के घोटाले होते आए हैं

मोदी ने कहा कि मैंने रानी दुर्गावती की जयंती को देशभर में बनने का आव्हान किया था। मानता हूं कि स्मारक बनने के बाद देशभर से लोग यहां देखने आएंगे। 140 करोड़ देशवासियों को बधाई देता हूं। दुनिया के किसी देश में रानी दुर्गावती को भुलाया गया है। भाषण सुनने के लिए लोग कुर्सी पर खड़े हो गए। 30 हजार लोग हैं मोदी का उद्बोधन शुरू हुआ तो लोग मोदी मोदी चिल्लाने लगे।

चौराहे से गैरिसन मैदान तक के रास्ते को छावनी में तब्दील

सर्किट हाउस क्रमांक एक के पास स्थित चौराहे से गैरिसन मैदान तक के रास्ते को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इसी प्रकार से वैलांकिनी माता चौक से भी गैरिसन मैदान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आयोजन स्थल के आस-पास दो किलीमीटर की परिधि में विशेष नजर रखी जा रही हैं। डुमना से गैरिसन तक के रास्ते में भी चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा सैनिक तैनात हैं।

राज्य के चार जिलों की इन परियोजनाओं से मध्य प्रदेश के लगभग 1575 गांवों को लाभ होगा

व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के जरिए सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के तहत मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2350 करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएंगी। प्रधानमंत्री सिवनी जिले में 100 करोड़ रुपये से अधिक की जल जीवन मिशन परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे। राज्य के चार जिलों की इन परियोजनाओं से मध्य प्रदेश के लगभग 1575 गांवों को लाभ होगा।

Exit mobile version