Home Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में बनीं गौशालाएं बेहद ही बदहाल, भूख प्यास से गौशालाओं...

मध्य प्रदेश में बनीं गौशालाएं बेहद ही बदहाल, भूख प्यास से गौशालाओं में गायों की हो रही है मौत: रानी अग्रवाल

gau-mata

 

भोपाल,12 अक्टूबर 2023। मध्य प्रदेश में गौशालाओं की बदहाली और भूख प्यास से मर रही गायों को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि गायों पर सियासत करने वाली भाजपा की असली सूरत सामने आ गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गोवंशों के लिए गौसेवा योजना के तहत गौशालाएं तो खोल दी गईं लेकिन गौशालाएं बदहाल हैं। न तो गौशालाओं में गायों के खाने पीने की व्यवस्था है और न ही बिजली है। खाना- पीना न मिलने के कारण गोवंश गौशालाओं में दम तोड़ रहे हैं।
आप की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि भिंड के निवसाई में शासकीय गौशाला में 70 गायों को रखने की क्षमता है लेकिन गोशाला में पानी और चारे का कोई इंतजाम नहीं हैं। खाना पीना न मिलने से 10 गायों की मौत हो गई। इसके अलावा गोशाला की दूसरी गाएं भी बीमार हैं। उन्होंने कहा कि केवल रौन नहीं बल्कि प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से अव्यवस्था के कारण गायों के मरने की खबरें आती हैं लेकिन गायों के रहने और खाने पीने का उचित इंतजाम नहीं किया जाता है।

रानी अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का गौ प्रेम केवल दिखावा है। भाजपा केवल गायों के नाम पर राजनीति करती है। गायों के खाने पीने और उन्हें बचाने के लिए कोई काम भाजपा सरकार ने नहीं किया। उन्होंने कहा कि एमपी में 6 सौ गौशालाएं ऐसी हैं जहां बिजली और पानी नहीं हैं जबकि 450 गौशालाओं पर गांव के दबंगों और रसूखदारों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो गौशालाएं चल रही हैं वो स्थानीय लोगों की मदद पर चल रही हैं।

आप की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने कहा कि गौशालाओं के नाम पर सरकार फंड देती है लेकिन जब सड़कों पर ही गोवंश घूम रहे हैं तो आखिर ये फंड खर्च कहां हो रहा है और कहां जा रहा है। उन्होंने कहा कि गायों के नाम पर दी जा रही राशि का बंदरबांट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो गायें गौशालाओं में हैं उन्हें भी चारा और पानी नहीं मिल रहा है। केवल गायों के नाम पर दी जाने वाली राशि से अपनी जेबें भरी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की ज्यादातर गौशालाएं भाजपा नेता ही चला रहे हैं।
रानी अग्रवाल ने कहा कि खुले और सड़कों पर घूम रहे गोवंश के कारण आए दिन सड़कों पर हादसे होते हैं। वहीं किसानों की फसलों को आवारा मवेशी नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसके कारण किसान भी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि जनता और किसान सब देख रहा है। गायों के नाम पर केवल राजनीति करने और उनके चारा पानी की उचित व्यवस्था न कर पाने वाली सरकार को जनता अबकी बार सबक सिखाने वाली है। भाजपा प्रत्याशियों से अबकी बार गोवंश को लेकर सवाल पूछने वाली है और पूछेगी कि आखिर गायों के लिए आया चारा कहां गया क्योंकि मवेशी तो खुले ही घूम रहे हैं तो आखिर चारा किसने खाया।

Exit mobile version