Home Bairagarh news चिंता में काँग्रेस के हुजूर विधानसभा के दावेदार, भाजपा खोल रही है...

चिंता में काँग्रेस के हुजूर विधानसभा के दावेदार, भाजपा खोल रही है चुनावी कार्यालय

 

रोशन नेमा

भोपाल, शनिवार को श्राद्ध काल का अंतिम दिन था। राजनीति में रुचि रखने वालों के बीच भाजपा-कांग्रेस में चल रही चुनावी बैठकों की चर्चा और विधानसभाओं से भावी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा दिन भर होती रही है।

बात करें हुजूर विधानसभा की तो भाजपा अपना उम्मीदवार उतार चुकी है। भाजपा उम्मीदवार और विधायक रामेश्वर शर्मा शारदीय नवरात्रि के पहले दिन हुजूर विधानसभा के सबसे तेज विकसित होते शहरी आबादी बहुल उपनगर कोलार के महाबली नगर के गेट के पास चुनावी दफ्तर का उद्घाटन करने जा रहे है।

दिन भर हुजूर से काँग्रेस उम्मीदवार के नाम पर चर्चा

जैसा की प्रचलित किया गया है सुपर हिंदुत्व वाली काँग्रेस पार्टी नवरात्र के पहले दिन चुनावी रणबांकुरों को मैदान में भेजेगी। इसी आशा में हुजूर के काँग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच दिन भर प्रत्याशी नाम को लेकर चर्चा होती रही। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व में विधायक रहा चुके जितेंद्र डागा के नाम पर रही है। वही हिन्दू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष कैलाश बैगवानी कांग्रेस भवन में सक्रिय रहे। ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय और काँग्रेस के संगठन के जानकारों के बीच अवनीश भार्गव का नाम प्रमुखता से लिया गया। पुराने राजनीति के जानकारों के बीच सामाजिक समीकरण के हिसाब से मखमल मीणा का नाम भी समाने आया है। पूर्व में प्रत्याशी रहे नरेश ज्ञानचन्दनी को सूची से बाहर बताया जा रहा है। विष्णु विश्वकर्मा श्रीराम की शरण में है, विधानसभा क्षेत्र के सभी श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर सहित अनेकों स्थान पर कुल 51000 श्री हनुमान चालीसा पाठ कर चुके है। बताया जाता है उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से प्रभावित होकर श्रीराम मार्ग को चुना। महिला दावेदारों में संगीता शर्मा का नाम भी लिया जा रहा है वे वर्तमान में काँग्रेस में प्रदेश प्रवक्ता का कार्य देख रही है। वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य रीना विष्णु विश्वकर्मा की दावेदारी की चर्चा ने भी जोर पकड़ा हुआ है। सूत्रों का कहना है बैरसिया से महिला दावेदार का नाम काटता है तो हुजूर से महिला उम्मीदवार उतरेगी काँग्रेस।

Exit mobile version