Home Madhya Pradesh कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के एसपी भाई को हटाया गया, BJP ने...

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के एसपी भाई को हटाया गया, BJP ने की थी शिकायत

SP brother of Congress MLA Kunal

 

आचार संहिता लगने के बाद चुनाव आयोग एमपी में पूरी तरह से एक्शन मोड में है. चुनाव प्रभावित न हो इसके लिए कुछ अफसरों को हटाया जा रहा है. बीते दिनों खरगोन-रतलाम के कलेक्टर हटाए गए थे तो वहीं जबलपुर-भिंड एसपी भी हटाए गए थे. इसी क्रम में अब कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के एसपी भाई को हटाया गया है. विधायक कुणाल चौधरी के एसपी भाई को हटाने के लिए बीजेपी ने शिकायत की थी, कि ये चुनाव प्रभावित कर सकते हैं.

बता दें चुनाव आयोग ने खरगोन और रतलाम में नए कलेक्टर व भिण्ड-जबलपुर में नए एसपी नियुक्त कर दिए हैं. तीन दिन पहले इन जिलों से चुनाव आयोग के निर्देश पर कलेक्टर-एसपी हटाए गए थे. खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को बनाया गया है. बता दें कर्मवीर शर्मा 2010 बैच के है. वे अपर आयुक्त, उच्च शिक्षा, मध्यप्रदेश भोपाल तथा प्रबंध संचालक, ऊर्जा विकास निगम, भोपाल तथा पदेन विभाग एवं आयुक्त, उच्च शिक्षा मप्र भोपाल में अतिरिक्त प्रभार का कार्यभार देख रहे थे. इसी तरह रतलाम कलेक्टर भास्कर लक्ष्कार को बनाया गया है.

भास्कार लक्षकार 2010 बैच के हैं. वे वि.क.अ.-सह आयुक्त सह संचालक, संस्थागत वित्त एवं अपर सचिव मप्र शासन विभाग विभाग का कामकाज देख रहे थे. इसी तरह जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह व भिंड एसपी आसित यादव को बनाया गया है.

रेल एसपी हटाए गए

इधर बीजेपी की शिकायत के बाद रेल एसपी हितेश चौधरी को हटा दिया गया है. बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि रेल एसपी हितेश चौधरी कालापीपल से कांग्रेस के विधायक कुणाल चौधरी के भाई है, हितेश चौधरी चुनाव प्रभावित कर सकते हैं. बीजेपी की शिकायत पर रेल एसपी हितेश चौधरी को भी हटाया गया है|

Exit mobile version