Home Madhya Pradesh 17 नवंबर को नरेला इतिहास रचेगा और फिर कमल खिलेगा : विश्वास...

17 नवंबर को नरेला इतिहास रचेगा और फिर कमल खिलेगा : विश्वास सारंग

भोपाल। नरेला विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार विश्वास कैलाश सारंग के चुनाव कार्यालय का अशोका गार्डन स्थित परिहार चौक पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ किया गया। कार्यालय का शुभारंभ मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने विधिवत रूप से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, भोपाल मेयर मालती राय मौजूद रही।

पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं : विश्वास सारंग

अपने संबोधन की शुरुआत मंत्री विश्वास सारंग ने भारत की जय के नारे के साथ की। उन्होंने कहा सौभाग्य का मौका है कि चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शर्मा जी मौजूद है। उन्होंने कहा, 2008 में जब मैं नरेला विधानसभा में आया तब ना आप मुझे जानते थे ना मैं आपको जानता था। नरेला विधानसभा कहां से शुरू होती है और कहां खत्म होती है ये मुझे नहीं पता था। मैंने कहा था एक नहीं हर एक विधायक होगा।
नरेला एक विधानसभा नहीं एक परिवार होगी और विश्वास सारंग एक नेता नहीं आपका बेटा और भाई होगा। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं जो उन्होंने एक बार और मुझे नरेला विधानसभा की जनता का सेवा करने का मौका दिया।

भाजपा ने प्रदेश कक तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया : विश्वास सारंग

भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सिर्फ चुनाव लड़ने व जिंदाबाद और मुर्दाबाद के नारों की राजनीति नहीं करता, बल्कि वह एक विचार के पोषण के लिए राजनीति के क्षेत्र में काम करता है। हम कार्यक्रमों के माध्यम से जनता की सेवा करना चाहिए तो हमें चुनाव लड़ना भी पड़ेगा, जितना भी पड़ेगा, सरकार बनाने भी पड़ेगी और सरकार में आकर इस जनता की सेवा भी करनी पड़ेगी। इसी लक्ष्य को लेकर हम राजनीति के क्षेत्र में काम करते हैं। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि भाजपा ने मध्य प्रदेश में विगत 18 सालों में लगातार सेवा की है। माननीय शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस मध्य प्रदेश की तस्वीर और तगदिर बदलने का काम किया है। हमें याद है जब मध्यप्रदेश में मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह की सरकार थी तब मध्य प्रदेश में ना ही बिजली, थी ना ही सड़क थी, ना ही पीना था और ना ही कानून व्यवस्था थी। मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्य हुआ करता था। फिर करवट बदली और भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्य प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है।

उन्होंने कहा, जब से मोदी प्रधानमंत्री बने अटैक से लेकर कटक तक और कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक यह देश खड़ा हो गया। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जो इस देश में काम हुआ है वह आज तक किसी प्रधानमंत्री की सरकार में नहीं हुआ। कश्मीर से धारा 370 हटाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया तीन तलाक हटाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया। सबके लिए सम्मान की बात है कि पूरे विश्व में भारत का नाम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे सम्मान के साथ लिया जाता है।

विश्वास सारंग ने कहा, प्रदेश में और देश में यदि विकास की गंगा बह रही है तो उसकी सबसे मोटी धारा विश्वास सारंग ने नरेला विधानसभा में लाई। नरेला विधानसभा वही विधानसभा है जहां एक समय पीने का पानी नहीं हुआ करता था। 21-21 दिन में टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई हुआ करती थी। 2008 में मैंने कहा था आपका प्यार दुलार विश्वास मुझे मिलेगा तो एक-एक घर में नल से पानी दिलवाऊंगा। हमने एक-एक घर में नर्मदा का जल पहुंचाया, रोड़ों का जाल बिकवाया, फ्लाईओवर बनवाए। एक समय जरा सी बारिश में नरेला विधानसभा में पानी भर जाता था बाढ़ जैसी स्थिति हो जाती थी, दो बार मैंने नाव चला कर लोगों की जान बचाई। लेकिन आज मुझे फक्र होता है कि देश में शायद नरेला विधानसभा पहली ऐसी विधानसभा है जिसका खुद का ड्रेनेज और सीवेज सिस्टम है। पिछले 5 सालों से 1 इंच भी पानी नरेला क्षेत्र में नहीं भरता।

मैने नरेला को परिवार बनाया

मंत्री सारंग ने कहा, रेलवे ट्रैक के बाजू में बसी नरेला विधानसभा में हमने फ्लाईओवर की सीरीज बिछा दी। हमने यहां 7 फ्लाईओवर बनवाए। रोजगार से लेकर युवाओं के कल्याण, महिला सशक्तिकरण से लेकर हर एक क्षेत्र में काम किया। मेरे लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है की मैने कितने किलोमीटर की सड़क बनवाई, नाली और पानी की लाइन डलवाई। मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है की मैने नरेला को एक परिवार बनाया। यहां की हर एक जनता भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करती है। पूरा नरेला परिवार चुनाव लड़ रहा है। विगत 3 कार्यकाल में मैं कोशिश की है कि जनता की सेवा कर सकूं। हम संकल्प लेकर आगे बढ़े हैं कि नरेला को इस देश की नंबर एक सीट बनाएंगे। भाजपा का कार्यकर्ता पूरे तन मन धन के साथ एक बार फिर से नरेला में कमल खिलाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि 17 नवंबर को नरेला इतिहास रचेगा।

नरेला बनाएगा जीत का रिकॉर्ड : वीडी शर्मा

कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए, नरेला से भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग को भारी मतों से जिताने और नरेला में जीत का रिकॉर्ड बनाने की अपील की। उन्होंने कहा, नवरात्रि के पर्व पर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ हुआ है। पिछले तीन चुनाव से विश्वास सारंग क्षेत्र की सेवा कर रहे हैं, उन्हें 50% से भी अधिक वोटों से नरेला में विजय बनाना है। वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें संकल्प लेकर के काम करना है। केवल भाषण देने से नहीं होगा, एक-एक परिवार में जाकर बात करनी होगी। सभी कार्यकर्ता प्रदेश के एक-एक बूथ पर जाकर भारतीय जनता पार्टी की 20 साल की सरकार में हुए विकास को पहुंचाए। प्रत्येक बूथ पर माइक्रो मैनेजमेंट करें। नरेला विधानसभा का कार्यकर्ता सक्षम है, उन्हें अपने बूथ को B से A ग्रेड में लाना है।

डबल इंजन की सरकार ने विकास के नए आयाम बनाएं

उन्होंने कहा, डबल इंजन की सरकार ने देश और प्रदेश में विकास के नए आयाम बनाएं। मोदी और शिवराज की सरकार ने हर गरीब के जीवन को बदलने का काम किया है। गरीबों के चेहरे पर खुशी कैसे आए यह काम भाजपा ने किया है। मध्यप्रदेश में 15 महीने जो करप्शन नाथ की सरकार बनी थी उसमें उन्होंने क्या किया था कार्यकर्ता ये जनता से पूछें। उन्होंने कहा इन लोगों ने (कांग्रेस) तुष्टिकरण कि राजनीति करने का काम किया। जब यह लोग वोट मांगने आए तब उनसे पूछे कि 15 महीने की सरकार में गरीब कल्याण के लिए क्या किया? क्यों गरीब कल्याण की योजनाओं को बंद किया?

 

Exit mobile version