कोलार निवासी शिशुपाल यादव बने हुजूर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार

भोपाल, समाजवादी पार्टी में अपने उम्मीदवारों की सूची में परिवर्तन किया है। मुरैना की सुमावली से पुरुषोत्तम शर्मा, मुरैना से ही दिमनी सीट से महेश अग्रवाल और भोपाल की हुजूर विधानसभा से शिशुपाल यादव का नाम संसोधित सूची के माध्यम से जारी किया है।

Shishupal yadav

Exit mobile version