भोपाल, कोलार हिन्दू उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मध्य प्रदेश के सबसे बड़े दशहरा पर्व की तैयारीयां चालू हो गई हैं। समिति से सचिव रविन्द्र यती जी ने बाताया की संस्थाप द्वारा विगत 20 वर्षों से लगातार इस आयोजन को आयोजित कर रही है। इस वर्ष 105 फिट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। जयपूर के कायरिगर जिसके लिए रावण, मेघनाथ एवं कुंभकरण के पुतलों का भी निर्माण पिछले 1 माह से चालू हो गया है जो अब अंतिम चरण में है। जिसमें तीनों पुतले आकार लेने लगे हैं।
आज कार्यक्रम की सभी आयोजन समितियों एवं कार्यकताओं द्वारा मैदान में तैयारियों को लेकर बैठक रखी गई, जिसमें अभी तक के पूरे कार्य का अवलोकन के साथ आगामी तैयारियों पर चर्चा की गई।
इस बार भोपाल के इतिहास में पहली बार कोलार के आकाश में चन्द्र यान-3 अतिशबाजी के साथ प्रदर्शित होगा, जो सभी र्दशकों का मन मोह लेगा। इसके साथ भव्यि राम जी की झांकी भी र्दशकों के बिच से होते हुए मंच पर आएगी जिसमें भव्यो अतिशबाजी एवं पुष्प वर्षा की जाएगी।
दशहरा के इस बार के आयोजन लाखों की संख्या में शहर वासीयों के आने की संभावना है। मैदान में महिलाओं, बच्चोंप, वी.आई.पी. एवं वी.वी.आई.पी. व्यरक्तियों के बैठने की लिए अलग से व्यावस्थाह की जाएगी। जिसमें पानी के साथ बिस्कीीट भी बच्चोंव को दिए जाएंगे। पूरे मैदान में प्रकाश की व्यववस्था के लिए टॉवर लगा कर पूरे मैदान को प्रकाशित किया जाएगा। मैदान में कई जगल अलग से टॉवर बना कर एल.ई.डी. की बड़ी स्क्रीिन लगाई जाएगी जिसमें कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया जाएगा। मैदान में स्पेाशल सराउडींग साउन्डर की व्य वस्था् भी की जाएगी। पार्कींग की अत्यकआधुनिक व्यंवस्थाश की जा रही है जिसमें आम जनमान एवं वी.आई.पी. की अलग-अलग पार्कींक व्य वस्था होगी जिसे प्रकाशित भी किया जावेगा। साथ ही भारी संख्याक में पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ संस्थां के कार्यकता भी मैदान में अपनी जिम्मेंदारी निभाने के लिए तैनात रहेंगे। पूरे मैदान में आवश्येतानुसार पी.डब्लू .डी. द्वारा बैरेटिक लगाने की व्यमवस्थाि की जा रही है। मध्येप्रदेश विद्युत मंडल द्वारा बिजली की व्यअवस्थाभ की गई है एवं नगर निगम द्वारा मैदान का सम्ताली करण एवं सफ-सफाई की व्य वस्थाज की जा रही है।
प्रवक्तान हरीश यादव, कोषाध्य क्ष अखिलेश शुक्लाा, महिला संयोजन समिति श्रीमती ममता राय, श्रीमती दीपिका नरोलिया, श्रीमती पूजा चौकसे, श्रीमती साधना श्रीवास्त व, श्रीमती आराधना तोमर