भारत ने न्यूजीलैंड को 273 रन पर किया ऑल आउट, शमी ने लिए 5 विकेट

 

क्रिकेट विश्व कप में रविवार को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है। यह मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 21वां मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

– मोहम्‍मद शमी ने पारी के 33वें ओवर में भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिलाई। उनकी गेंदी पर रवींद्र ने हवा में शॉट खेला, जिसे शुभमन गिल ने पकड़ लिया। रवीन्द्र ने 87 गेंदों में 75 रन की पारी खेली। उन्होंने पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया।

प्लेइंग-11 में 2 बदलाव

इससे पहले भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव किए हैं। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर के स्थान पर सूर्यकुमार और मोहम्‍मद शमी को टीम में जगह दी गई है, वहीं न्‍यूजीलैंड की टीम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है।

Exit mobile version