विजय दशमी उत्सव:- कोलार उपनगर में शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन

 

भोपाल, उपनगर कोलार में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विजयादशमी उत्सव पर उपनगर में शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम मंगलवार को सुबह 8.30 बजे स्थान डी के 2 मैदान, स्वप्निल नर्सरी के पीछे, 40 बंगलों के पास, कोलार रोड में उपस्थिति से निकलेगा।

कार्यक्रम में आग्नेयास्त्र एवं तलवार आदि पूर्णतः वर्जित हैं।

Exit mobile version